रमन ने कसा तंज, आज कैसे ‘भूपेश’ के स्वर बदल रहे हैं…?

आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अब सियासी समर तेज हो चुकी है। ऐसे में भूपेश और रमन में वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है।

  • Written By:
  • Updated On - October 10, 2023 / 07:45 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव (Chhattisgarh Assembly Elections) की आचार संहिता लागू हो जाने के बाद अब सियासी समर तेज हो चुकी है। ऐसे में भूपेश और रमन (Bhupesh and Raman) में वार-पलटवार का दौर शुरू हो चुका है। आज कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में घोषणा पत्र समिति की आयोजित बैठक के दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह ने भूपेश बघेल के बयान पर उन पर पलटवार किया।

डॉक्टर रमन सिंह ने कहा क्यों आज केसे भूपेश बघेल के स्वर बदल रहे हैं। वे तो पहले कहते थे, कि दिल्ली में डॉक्टर रमन सिंह की कोई सुनता नहीं, कोई पहचानता नहीं। कहा टिकट मेरी पसंद से नहीं, यह निर्णय केंद्रीय चुनाव समिति करती है। डॉक्टर रमन एक सामान्य सदस्य के रूप में शामिल है। सभी कमल के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़ रहे हैं। इसके अलावा डॉक्टर रमन सिंह ने कहा, पितृ पक्ष के बाद प्रचार-प्रसार की शुरूआत होगी। पूर्व मुखमंत्री का बयान, कहा-भाजपा के 90 में से 85 प्रत्याशी घोषित हुए हैं। घोषणा के बाद सभी क्षेत्रों में कार्यकर्ताओं में उत्साह है।

कहा, 40 से 42 युवाओं को मौका दिया गया है। इसके अलावा 13 महिलाओं को मौका दिया और सभी वर्गों को व्यापाक प्रतिनिधि देने का कार्य किया गया। सीट वितरण की प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। दो-चार सीटों पर चयन बाकी है, वह भी जल्द ही जारी होंगे।

जनता के बीच किन मुद्दों को लेकर जाने वाले सवाल पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, विकास, बस्तर में शांति और सुरक्षा, राजनांदगांव क्षेत्र की उपेक्षा भूपेश बघेल के विरुद्ध बड़ा मुद्दा रहेगा।

पहले फेस के चुनाव पर बोले पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने कहा, 20 सीटों पर पहले फेस पर चुनाव है। बस्तर और राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के 8 सीटों पर है। इन 20 सीटों पर भाजपा के टिकट वितरण का कार्य पूरा हो चुका है। हमें इन सीटों पर ज्यादा उम्मीद है। सूची में ओबीसी फोकस और विरोध पर पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा, सभी को सम्मान हो सभी को अवसर मिले बात पर इसकी चिंता करती है। बहुत सारे दावेदार रहते हैं। हर विधानसभा में 6-7 योग्य लोग हैं। वर्षों से संघर्ष कर रहे हैं सब की उम्मीद रहती है। पुराने कार्यकर्ताओं उनसे बातचीत कर लेंगे।

यह भी पढ़ें : BJP का वार : बोली, TS  सिंहदेव के पेट में क्यों उठ रहा मरोड़! वे और ‘भूपेश’ कांग्रेस की चिंता करें

यह भी पढ़ें : चुनावी युद्ध शुरू : भूपेश के बयान पर ‘रमन’ ने लिखा, 5 साल ‘बजा’ लिए झूठ का झुनझुना!