छत्तीसगढ़। विधानसभा के मानसून सत्र में आज खाद्यान्न की अनियमितता पर विपक्ष ने हंगामा मचाया और वाकआउट भी किया। लेकिन पूर्व मुख्यमंत्री डॉक्टर रमन सिंह (Raman Singh) आज मौजूद नहीं थे। ऐसे में उन्होंने ट्विटर पर खाद्यान्न घोटाले (PDS Scam) पर भूपेश सरकार पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, चावल चोर भूपेश सरकार ने पीडीएस योजना में ₹600 करोड़ का घोटाला कर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है। जिसे खाद्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार कर कहा है कि अनियमितता हुई है। दाऊ @bhupeshbaghelजनता ने आपको प्रदेश का विकास करने के लिए चुना था, कांग्रेस पार्टी का विकास और प्रदेश का विनाश करने के लिए नहीं।
चावल चोर भूपेश सरकार ने पीडीएस योजना में ₹600 करोड़ का घोटाला कर गरीबों के मुंह से निवाला छीनने का काम किया है।
जिसे खाद्य मंत्री ने स्वयं स्वीकार कर कहा है कि अनियमितता हुई है।
दाऊ @bhupeshbaghel जनता ने आपको प्रदेश का विकास करने के लिए चुना था, कांग्रेस पार्टी का विकास और… pic.twitter.com/tawtiwlpYL
— Dr Raman Singh (@drramansingh) July 20, 2023
यह भी पढ़ें : खाद्यान्न योजना की अनियमितता पर विपक्ष का वॉकआउट
यह भी पढ़ें : Twitter पर छिड़ा सियासी ‘गेड़ी दौड़’! अब ‘विजय बघेल’ भी कूदे भूपेश को Challenge…