बजट पर घमासान : यहां तो विपक्ष ने महापौर के टेबल पर उड़ेल दिया पानी, मचा हंगामा देखें, VIDEO

  • Written By:
  • Updated On - April 4, 2025 / 02:15 PM IST

रायपुर। बिरगांव नगर निगम में बजट (Budget in Birgaon Municipal Corporation) भाषण के दौरान बवाल खड़ा हो गया. बजट भाषण के दौरान विपक्षी पार्षदों ने  महापौर नंदलाल देवांगन पेश के टेबल पर पानी उड़ेल (Mayor Nandlal Dewangan poured water on the table of the presenter) दिया. जिसके बाद सामान्य सभा में महौल गरमा गया. महापौर नंदलाल देवांगन 2025-26 का बजट पेश कर रहे थे. इसी दौरान विपक्ष के पार्षदों ने उनके टेबल पर कैन से पानी डाल दिया और महापौर मुर्दाबाद के नारे लगाए।

बता दें, गुरुवार को बिरगांव नगर निगम में महापौर ने 149 करोड़ रुपयों का बजट पेश किया. इस बीच विपक्ष के पार्षद गर्मी में पानी की समस्या को लेकर आक्रोशित थे. उन्होंने सामान्य सभा में बजट-भाषण के दौरान हंगामा खड़ा कर दिया, जिसका वीडियो अब वायरल हो रहा है।

यह भी पढ़ें : साय सरकार का बड़ा कदम : अब शुरू होगा लोक सुराज अभियान