सचिन पायलट आज से छत्तीसगढ़ प्रवास पर! तय करेंगे कांग्रेस की रणनीति

छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Chhattisgarh Congress in-charge Sachin Pilot) आज (21 मार्च) से दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं।

  • Written By:
  • Updated On - March 21, 2024 / 01:39 PM IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ कांग्रेस प्रभारी सचिन पायलट (Chhattisgarh Congress in-charge Sachin Pilot) आज (21 मार्च) से दो दिवसीय प्रदेश दौरे पर आ रहे हैं। इस दौरान वे रायपुर, बिलासपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र (Janjgir-Champa Lok Sabha constituency) का दौरा कर कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे।

  • रायपुर और जांजगीर-चांपा लोकसभा सीट पर कांग्रेस प्रत्याशियों की घोषणा हो चुकी है। इसलिए यहां खास फोकस रहने वाला है। वहीं, बिलासपुर सीट से प्रत्याशी के नाम का इंतजार है। ऐसे में पायलट यहां प्रत्याशी के नाम को लेकर उनकी नब्ज टटोलेंगे।

ये है पायलट का मिनट-टु-मिनट कार्यक्रम

  • सचिन पायलट आज दोपहर 1.45 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। एयरपोर्ट से वे सीधे जांजगीर-चांपा के लिए रवाना होंगे। शाम साढ़े चार बजे यहां कार्यकर्ताओं से मुलाकात करेंगे। चुनावी तैयारियों को लेकर नेताओं के साथ मीटिंग करेंगे। शाम 6 बजे पायलट जांजगीर से बिलासपुर जाएंगे और यहीं नाइट हाल्ट करेंगे।

दूसरे दिन 22 मार्च को पायलट सुबह 9.30 बजे बिलासपुर से रायपुर के लिए रवाना होंगे। सुबह 11.30 बजे राजीव भवन में वे रायपुर लोकसभा क्षेत्र की चुनावी तैयारियों को लेकर कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर बैठक लेंगे। इसके बाद शाम 6 बजे दिल्ली रवाना होंगे।

सचिन पायलट का 5वां दौरा

छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस प्रभारी बनने के बाद सचिन पायलट का यह पांचवां दौरा है। इससे पहले पायलट न्याय यात्रा की तैयारियों के जायजा लेने और न्याय यात्रा में शामिल होने के लिए छत्तीसगढ़ आए थे।

यह भी पढ़ें : 66,778 रुपये प्रति 10 ग्राम की ऐतिहासिक ऊंचाई पर पहुंची सोने की कीमत