सरोज पांडेय ने छोड़े ‘तीखे’ सियासी तीर! कहा-‘कंबल ओढ़कर घी पीना’ कोई ‘चरणदास महंत’ से सीखे…VIDEO

लोकसभा चुनाव की जंग छिड़ी हुई है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक-दूसरे पर सियासी हमले बोल रहे हैंं। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा

  • Written By:
  • Updated On - April 4, 2024 / 05:42 PM IST

छत्तीसगढ़। लोकसभा चुनाव की जंग छिड़ी हुई है। इसमें बीजेपी और कांग्रेस के प्रत्याशी एक-दूसरे पर सियासी हमले बोल रहे हैंं। इसी कड़ी में कोरबा लोकसभा क्षेत्र से बीजेपी प्रत्याशी और कद्दवार नेता सरोज पांडेय (Saroj Pandey BJP candidate) ने आज भरतपुर सोनहट विधानसभा के केलहारी में चरणदास महंत (Charandas Mahant) को ललकारते हुए कहा कि हार की निराशा से वो प्रधानमंत्री के सिर फोड़ने की बात कह रहे हैं। कांग्रेस को देश की 140 करोड़ की जनता जवाब देगी। छत्तीसगढ़ में 11 की 11 लोकसभा बीजेपी जीत रही है।

  • सरोज पांडेय ने कहा-कांग्रेस के लोग भ्रष्टाचार करते हैं, ये मैंने नहीं कहा, किसने कहा-ये कांग्रेस के सांसद ने कहा है कि कांग्रेस के नेता भ्रष्टाचार करते हैं। अब उनके पति विधानसभा चरणदास महंत ने राजनांदगांव में प्रधानमी नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने की बात कही। उन्होंने कहा, चरणदास महंत रात में आते हैं और चुपचाप, चुपचाप मिलकर चले जाते हैं, कुछ पता नहीं चलता है कि कितन काम किए हैं आपके यहां। कंबल ओढ कर कोई घी पीना सीखे तो चरणदास महंत जी से। लेकिन इन्होंने राजनांदगांव में जाकर कहा, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सिर फोड़ने की बात कही। जबकि हमारे प्रधानमंत्री ने देश को आगे बढ़ाने का काम किया।

हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने हम बहनों की चिंता किया। हमारे प्रधानमंत्री जिन्होंने किसानों की चिंता की। जिन्होंने युवाओं को रोजगार देने की चिंत करी। 10 साल में हमारे प्रधानमंत्री जी ने देश को आगे बढ़ाया। ये बार-बार प्रधानमंत्री को अपमानित करने का काम ये राहुल गांधी करते हैं। कभी न्याय यात्रा निकालते हैं, तो कभी भारत जोड़ो यात्रा निकालते हैं।

  • श्रीमती सरोज पांडेय ने कहा, राहुल जी भारत टूटा ही कब था, जब जोड़ने निकलते हो। उसी लाइन पर ये चरणदास महंत ने कहा, भूपेश बघेल जाएंगे और प्रधानमंत्री जी के सिर पर लाठी मारेंगे। ऐसा कहने वाले जान लें, देश की जनता उनके इस बयान के लिए जवाब देगी। इसका कारण है कि कांग्रेस के नेता अपने हार से बौखला गए हैं। महंत को दिखाई देता है कि कोरबा से वे हार रहे हैं।

उन्होंने कहा, कांग्रेस यह रीति और नीति बन गई है कि जब ये लोग सत्ता में आते हैं तो जमकर भ्रष्टचार करते हैं। इनकी सत्ता में आने का मतलब है कि भ्रष्टाचार होना तय है। भूपेश सरकार ने पांच साल में जनता के नाम योजनाओं के माध्यम से तो भ्रष्टाचार किया है। इन्होंने कोयला लेवी घोटाला, चावल घोटाला, डीएमएफ फंड घोटाले, गौठान घोटान सहित न जाने कितने घोटालों को अंजाम दिया है। इसके साथ ही कांग्रेस ने युवाओं के साथ भी धोखा किया है। इन लोगों ने पीएससी परीक्षा में अपने सगे-संबधियों और बेटे-बेटियों को डिप्टी कलेक्टर बना दिया और युवाओं के हक पर डाका डाले।

  • सरोज पांडेय ने कहा, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत ने अपने कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के हक पर डाका डाला। आज वे पीएम मोदी के सिर फोड़ने की बात करते हैं। महंत अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। वे जान रहे हैं कि कांग्रेस बुरी तरह से हारने जा रही है। इससे वे और कांग्रेसी बौखला गए हैं। आने वाले मतदान के दिन जनता कांग्रेस को सबक सिखाएगी।

यह भी पढ़ें :‘जनता कह रही ‘अबकी बार 400 पार’-मोदी आएगा’ एलबम की मची धूम! अमित चिममानी का ‘एक और’ धमाका…VIDEO

यह भी पढ़ें :भाजपा के नेतृत्व वाले एनडीए को 399 सीटें मिलेंगी, इंडिया गठबंधन मुश्किल से पार कर पाएगा 100 का आंकड़ा : ओपिनियन पोल

यह भी पढ़ें : 21 साल पुराने चर्चित ‘जग्गी हत्याकांड’ में 28 दोषियों की उम्रकैद की ‘सजा’ बरकरार, होईकोर्ट का फैसला