बीजापुर, 16 जनवरी (आईएएनएस)। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले (Bijapur district) में नक्सलियों के खिलाफ सुरक्षाबलों को बड़ी सफलता मिली है। तेलंगाना की सीमा पर चल रही मुठभेड़ में अब तक 12 नक्सलियों के मारे (12 Naxalites killed) जाने की खबर है। ऑपरेशन में एक हजार से ज्यादा सुरक्षाकर्मी तैनात हैं। तीन जिलों के जवान मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं।
बीजापुर जिले में गुरुवार को ही नक्सलियों द्वारा लगाए गए एक प्रेशर इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) के विस्फोट में सीआरपीएफ की कोबरा इकाई के दो कमांडो घायल हो गए। यह घटना बासागुड़ा थाना क्षेत्र में तड़के उस समय हुई जब सुरक्षाबलों की संयुक्त टीम क्षेत्र में एक अभियान पर निकली थी। इस टीम में केरिपु की 229वीं बटालियन और कोबरा की 206वीं बटालियन के जवान शामिल थे। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, जवान अनजाने में प्रेशर आईईडी के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए। नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों की यह कार्रवाई काफी महत्वपूर्ण मानी जा रही है।
यह भी पढ़ें : शराब घोटाले में पूर्व IAS विवेक ढांड की इंट्री ! ED ने बताया सरगना…तो ‘मुख्य सरगना’ का खुलासा जल्द
यह भी पढ़ें : सैफ पर हमला करने वाले का चेहरा आया सामने, सीसीटीवी फुटेज में सीढ़ियों से उतरता दिखा