‘चौपाटी’ पर ठनी, रजाई-गद्दा लेकर ‘फुटपाथ’ पर सोए नेता जी!, देखें VIDEO क्या बोले, मेयर
By : madhukar dubey, Last Updated : January 5, 2023 | 9:13 pm

छत्तीसगढ़। जब किसी चीज पर ठन जाए तो स्वभाविक है कि कहां पीछे रहने वाले नेता जी है। ऐसा की एक मुद्दा राजधानी में साइंस कालेज ग्राउंड में बन रहे चौपाटी को लेकर (BJP) बीजेपी और कांग्रेस में ठन गई है। इसमें पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Rajesh Munat) अपनी जिद पर अड़े हैं कि वे वहां इसका निर्माण नहीं होने देंगे।
ऐसे में वे गुरुवार को इनके अनिश्चित कालीन धरने का दूसरा दिन रहा। सांसद सुनील सोनी और पूर्व मंत्री अजय चंद्राकर ने पंडाल में पहुंचकर आंदोलन को समर्थन दिया। साइंस कॉलेज ग्राउंड के पास दिए जा रहे इस धरने के बीच मूणत अपने घर नहीं लौटे। मूणत ने पंडाल में ही रात बिताई। मच्छरदानी लगाकर मूणत फुटपाथ पर सोए, सुबह उठे और प्रार्थना की। इसके कुछ देर बाद ही उन्हें हटाने के लिए पुलिस फोर्स पहुंच गई। फिर भी वे नहीं हटे।
पुलिस से मूणत ने कह दिया हम धरने से उठने को तैयार नहीं हैं। उन्होंने कहा- लोकतंत्र में आवाज उठाना, विरोध करना विपक्ष और जनता का अधिकार है। लेकिन सत्तारूढ़ कांग्रेस को विरोध बर्दाश्त नहीं है। आज तो अवैध चौपाटी के विरोध में धरने का दूसरा ही दिन है,इतने में ही घबरा गए? पुलिस प्रशासन का राजनीतिक दुरुपयोग काम न आएगा।
सोशल मीडिया पर शायरी
दूसरे दिन सोशल मीडिया पर अपने आंदोलन की तस्वीरें पोस्ट कर मूणत ने लिखा- तूफानी गति रुके नहीं शीश कटे पर झुके नहीं, ठने हुए माथे के सम्मुख ठहर, न पाती हार ठहर न पाती हार, हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार,हो जाओ तैयार साथियों हो जाओ तैयार।
शैक्षणिक संस्थान साइंस कॉलेज मैदान के व्यवसायिकरण कर चौपाटी निर्माण के विरोध में आज से राजेश मूणत जी के नेतृत्व में अनिश्चितकालीन धरना की शुरुआत ।
आप सभी छात्र छात्राए बड़ी संख्या में इस एजुकेशन हब को बचाने के मुहिम में शामिल हो कर इसका विरोध करें।@RajeshMunat @PawanSaiBJP pic.twitter.com/IuYmYMjlpW— Vaibhav Singh Thakur (@VaibhavsinghTh1) January 4, 2023
जानिए क्यों इतना विरोध कर रहे मूणत
पूर्व मंत्री राजेश मूणत का दावा है कि साइंस कॉलेज ग्राउंड पर सड़क किनारे चौपाटी बनाना अवैध है। छोटे ,गरीब ठेले, खोमचे वालों की रोजी रोटी छीनने की साजिश है। कांग्रेस ने तेलीबांधा तालाब में चौपाटी खोलकर उस स्थान का व्यवसायीकरण कर दिया, वही खेल रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय समेत सम्पूर्ण एजुकेशन हब में करने जा रही है। भाजपा सरकार के शासनकाल में छात्र- छात्राओं के अनुकूल ,सेंट्रल लाईब्रेरी और नालंदा परिसर बनवाया,लेकिन एजुकेशन हब में बीते ४ साल से केवल ठेले और गुमटियां लग रही हैं,उसे हटाने के स्थान पर चौपाटी बनाने जा रहे हैं। हम उच्च न्यायालय भी जायेगें। आवश्यकता पड़ने पर सुप्रीम कोर्ट भी जाएंगे।
उधर, महापौर की दो टूक बोले, उनकी ही योजना थी
गुरुवार को भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन का जवाब खुद निगम माहापौर एजाज ढेबर ने दिया। उन्होंने कहा कि इस प्रोजेक्ट का मूणत विरोध कर रहे हैं, इसका प्रस्ताव बना ही भाजपा के वक्त था।
रायपुर में साइंस कॉलेज ग्राउंड में यूथ हब और चौपाटी बनाई जा रही है भाजपा सरकार के वक्त पीडब्ल्यूडी मंत्री रहे @RajeshMunat इसका विरोध कर रहे हैं
मूणत ने साइंस कॉलेज के पास धरना शुरू कर दिया गुरुवार को भाजपा के इस विरोध प्रदर्शन का जवाब खुद निगम महापौर @AijazDhebar ने दिया…… pic.twitter.com/kGxWUWunQz
— Jaydas Manikpuri (@JayManikpuri2) January 5, 2023
एजाज ढेबर ने मीडिया से बात करते हुए कहा- ग्राउंड के पास यूथ हब और चौपाटी का प्रस्ताव ८- ६- २०१८ को लाया गया। तब प्रदेश में भाजपा की सरकार थी। जनप्रतिनिधी राजेश मूणत खुद मंत्री थे, अब विरोध कर रहे हैं ये समझ से परे है। ये तो दोहरा आचरण है। जब सरकार में थे तो खुद बनवा रहे थे, अब सरकार चली गई तो धरना दे रहे हैं।