बस्तर में अजीबोगरीब मामला : प्यार के नाम धोखा, आदिवासी लड़कियां निशाने पर

पूरे मामले में आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम ने एक मीडिया से कहा कि ये प्रशासन की बड़ी चूक है। बाहर से आए लोगों की जानकारी नहीं

  • Written By:
  • Updated On - November 13, 2024 / 07:54 PM IST

कोंडागांव। पूरे मामले में आदिवासी समाज के युवा अध्यक्ष यतीन्द्र सलाम ने एक मीडिया से कहा कि ये प्रशासन की बड़ी चूक है। बाहर से आए लोगों की जानकारी नहीं रखते है, जिसका खामियाजा लोगों को भुगतना पड़ रहा है। हम किसी समाज और धर्म का विरोध नहीं करते है. बाहर से आए लोग माहौल बिगाड़ रहे हैं।

बता दें कि छत्तीसगढ़ के कोंडागांव जिले में शादी और प्रेम जाल में फंसाकर धर्मांतरण(Conversion through marriage and love trap) के लिए दबाव बनाने का मामला सामने आया है। दूसरे राज्य से जॉब की तलाश में आए धर्म विशेष के युवतों पर ये आरोप लगा है। रोजगार देने के नाम पर(In the name of providing employment) जरूरतमंद महिलाओं और युवतियों को पहले प्यार के जाल में फंसाया जाता है. उनको बेहतर जिंदगी का सपना दिखाते है. फिर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाता है। इस पूरा मामले का खुलासा खुद एक पीडि़ता ने किया। उसका कहना है कि जब इसका विरोध किया तब से लगातार अनजान कॉल से धमकी मिल रही है।

पीडि़त महिला ने मामले की शिकायत सिटी कोतवाली में दर्ज कराई है। सिटी कोतवाली प्रभारी सौरभ उपाध्याय ने बताया कि पीडि़ता की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। एक आरोपी नूर मोहम्मद उर्फ राजा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. मामले की जांच चल रही है। एक मीडिया के ऑपरेशन आबरू के तहत चलाए गए अभियान के बाद कार्रवाई की जा रही है।

पीडि़ता ने खुद किया खुलासा

रोजगार के नाम पर बाहर से आए युवाओं की नजर शहर की महिलाओं पर रहती है. ये युवा घर से निकली महिलाओ का पीछा करते थे। फिर उनसे छेडख़ानी करते थे. जो महिलाएं हरकतों का विरोध किया करती थी उनको जान से मरने की धमकी दिया जाता था. एक पीडि़ता ने बताया कि बाहर से आए ये लोग कहते थे कि नाबालिग बच्ची हो या लड़की, उसके साथ गलत काम करने से जन्नत मिलती है। पीडि़ता ने इसकी शिकायत पुलिस से की है।

यह भी पढ़े:   मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना में ठेकेदारों का बड़ा खेल ? ऐसे पकड़ में आई काली करतूत