छत्तीसगढ़ में छात्र को पेड़ से बांधकर लटकाया, दो शिक्षक निलंबित—जांच शुरू

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.सी. लकड़ा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर वे मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - November 25, 2025 / 02:26 PM IST

सूरजपुर: छत्तीसगढ़ के सूरजपुर जिले (Surajpur district) में एक निजी स्कूल में दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। होमवर्क न करने पर हंसवाहिनी विद्या मंदिर के दो शिक्षकों पर आरोप है कि उन्होंने एक छात्र को रस्सी से बांधकर पेड़ से लटका दिया। घटना का वीडियो सामने आने के बाद जिला प्रशासन ने जांच शुरू कर दी है।

विकासखंड शिक्षा अधिकारी डी.सी. लकड़ा ने बताया कि जिला अधिकारी के निर्देश पर वे मौके पर पहुंचे और घटना की जांच कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि शाम 4 बजे तक रिपोर्ट डीओ को सौंप दी जाएगी और दोषियों पर उचित कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि घटना पर स्कूल प्रबंधन की माफी स्वीकार नहीं की जाएगी और आधिकारिक शिकायत दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रशासन करेगा।

हंसवाहिनी विद्या मंदिर के प्रबंधक सुभाष शिवहरे ने बताया कि दोनों शिक्षकों को निलंबित करने के आदेश दे दिए गए हैं। उन्होंने विवादित बयान देते हुए कहा कि यह “डर दिखाकर छात्र को सबक सिखाने की प्रक्रिया” का हिस्सा था और आजकल बच्चों को सख्ती के बिना कुछ नहीं सिखाया जा सकता।

इसी बीच, बच्चों पर स्कूल में उत्पीड़न के मामलों को लेकर चिंता बढ़ती जा रही है। हाल ही में दिल्ली में भी एक 16 वर्षीय छात्र के कथित आत्महत्या करने की घटना से विरोध प्रदर्शन भड़क उठे थे। परिजनों का आरोप है कि छात्र लगातार शिक्षकों के व्यवहार से परेशान था और शिकायतों के बावजूद उसे गंभीरता से नहीं लिया गया।

यह घटनाएं स्कूलों में अनुशासन के नाम पर हिंसा और मानसिक प्रताड़ना पर गहरी चिंता खड़ी करती हैं, और माता–पिता तथा प्रशासन दोनों को कठोर कदम उठाने की आवश्यकता पर जोर देती हैं।