डिप्टी CM ‘विजय शर्मा’ के वार्ता प्रस्ताव! पर नक्सलियों ने जारी किए पर्चे
By : hashtagu, Last Updated : February 16, 2024 | 5:07 pm

बीजापुर। उपमुख्यमंत्री विजय शर्मा (Deputy Chief Minister Vijay Sharma) द्वारा नक्सलियों से वार्ता मामले पर नक्सलियों ने जारी पर्चे (Naxalites issued pamphlets) पर जवाब दिया है। इस वायरल पर्चे पर लिखा है कि वार्ता का प्रस्ताव बेईमानी दमन व धोखा है।
नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी ने खुले तौर पर वार्ता के हामी भरी है। वार्ता के लिए अनुकूल वातावरण तैयार करने की माओवादियों ने मांग रखी है।
- मुठभेड़ों व क्रॉस फ़ायरिंग के नाम झुठी मुठभेड़ों में आदिवासियों की हत्याएं बंद हो
- तमाम सशस्त्र बलों को 6 माह के लिए बैरकों थाना व कैम्पों तक सीमित किया जाए
- नए कैम्प स्थापित करना बंद किया जाए व राजनीतिक बंदियों को रिहा किया जाए
- यदी वार्ता के लिए सरकार तैयार है तो इन बातों पर अमल करें
- इसके बाद हम सीधी या मोबाइल वर्चुअल वार्ता के लिए आगे आएंगे
- नक्सलियों की दण्डकारण्य स्पेशल ज़ोनल कमेटी के प्रवक्ता विकल्प ने जारी किया है बयान
नीचे पढ़ें जारी पर्चा
इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)