बीजापुर। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश नाकाम हो गई। नक्सलियों ने स्टेट हाइवे पर मौत का सामान बिछा रखा था। बासागुड़ा मार्ग पर दुर्गा मंदिर के पास बीच सड़क पर नक्सलियों ने बारूदी सुरंग(Naxalites planted landmine on the road) लगाया था। जिसे सीआरपीएफ168 बटालियन के जवानों(CRPF 168 battalion soldiers) ने नक्सलियों के मंसूबो पर पानी फेर दिया। जवानों ने सड़क पर ही ब्लास्ट कर नष्ट किया।
नक्सलियों ने जवानों के वाहन को निशाना बनाने साजिश रची थी। कुटरू जैसे हमले को दोहराने की नक्सलियों की तैयारी थी। कुटरू ब्लास्ट में 8 जवान शहीद हुए थे। लेकिन नक्सलियों ने बासागुडा मार्ग पर कुटरू से भी ज्यादा बारूद बिछा रखा था।
वहीं दंतेवाड़ा जिले के थाना अरनपुर क्षेत्र में 2 किलो का आईईडी और एक डमी आईईडी बरामद हुआ है। सुरक्षाबलों को नुक़सान पहुँचाने की नीयत से आईईडी लगायी गई थी सर्चिंग के दौरान अरनपुर मुख्य मार्ग से लगभग 5 किमी की दूरी पर ग्राम समेली से बर्रेम जाने के रास्ते में 2 ्यत्र का प्रेशर आईईडी बम मिला है।अरनपुर थाना बल और बीडीएस टीम दंतेवाड़ा की संयुक्त कार्रवाई की है।
यह भी पढ़े: कांग्रेस में अजब-गजब : पर्यवेक्षकों के सामने दावेदारों ने बैंक बैलेंस भी दिखाए