‘नर्सें हड़ताल’ पर रहीं, पर मरीजों का ‘ख्याल’ भी रखा
By : madhukar dubey, Last Updated : February 4, 2023 | 5:41 pm
सभी नर्सेस छत्तीसगढ़ नर्सिंग ऑफिसर एसोसिएशन के बैनर तले हड़ताल कर रही थीं। संगठन की अध्यक्ष डॉ रीना राजपूत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य के चिकित्सा शिक्षा विभाग के अंतर्गत काम करने वाले नर्सिंग स्टाफ के ग्रेड पे, वेतन विसंगति, नर्सिंग अलाउंस में पिछले ७ सालों से कई तरह की गड़बड़ियां हैं। साल २०१८ में वेतन विसंगति को दूर कराने के लिए गठित कमेटी के अनुशंसा भी लागू नहीं हो पाई है। जिसकी वजह से दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।
इन्हीं समस्याओं को दूर करने के लिए यह हड़ताल की गई थी। नर्सेस चाहती हैं कि उन्हें ड्रेस भत्ता, नर्सिंग भत्ता, जैसे मूलभूत अधिकारों से वंचित ना रखा जाए। डॉ रीना राजपूत ने बताया कि फिलहाल ४ फरवरी की दोपहर के बाद से नर्सेस से काम पर पूरी तरह से लौट चुकी हैं और शासन तक ज्ञापन के जरिए अपनी मांगों से अवगत कराया है।
अब आगे है बड़ी तैयारी
नर्सेस ने कहा हे कि आने वाले समय में यदि इनकी मांगे पूरी नहीं की जाती तो १५ फरवरी को एक सामूहिक अवकाश लेंगी । इस दिन कोई भी नर्स अस्पताल में काम नहीं करेगी। इसके बावजूद भी अगर बात नहीं बनती तो १५ मार्च से यह सभी नर्सेस अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएंगी।