रायपुर। राजधानी रायपुर में कारोबारी की कार पर फायर (Fire on businessman’s car in Raipur) करने वाला मुख्य शूटर पंजाब में गिरफ्तार (Main shooter arrested in Punjab) हो गया। आरोपी को पंजाब पुलिस ने आर्म्स एक्ट में पकड़ा था। जिसके बाद से वह भटिंडा की सेंट्रल जेल में बंद था। आरोपी को बुधवार को रायपुर पुलिस प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आई है। इसी शूटर ने मुंह में कपड़ा बांधकर बाइक से फायरिंग किया था।
क्या था पूरा मामला जानिए…
13 जुलाई की सुबह करीब 11 बजे के करीब PRA कंस्ट्रक्शन के कारोबारी प्रह्लाद राय अग्रवाल और अन्य कारोबारी महावीर चौक रिंग रोड स्थित अपने ऑफिस पर मौजूद थे। इसी दौरान चेहरे पर कपड़ा लपेटकर बाइक में सवार दो शूटर वहां पहुंचे। उन्होंने कारोबारी की कार पर फायर कर दी। हालांकि इस घटना में किसी को चोंटे नही आई। पुलिस ने आशंका जताई थी कि ये शूटर उत्तर भारत के कुख्यात गैंगस्टर लॉरेस बिश्नोई और झारखंड के गैंगस्टर अमन साहू गैंग से जुड़े थे।
इसके पहले भी इन्हीं कारोबारी को मारने पहुंचे 4 शूटरों को पुलिस ने दबोचा था। ये गैंगस्टर इस कंस्ट्रक्शन कंपनी के कारोबारियों से झारखंड में चल रहे नेशनल हाईवे प्रोजेक्ट में लेवी(अवैध पैसों की मांग) की मांग कर रहे हैं।
यह भी पढ़ें : कोयला स्कैम : रानू-समीर-सौम्या के रिश्ते-नातेदारों को ACB-EOW ने भेजा समन! जानिए, क्या है इसकी बड़ी वजह