शराब दुकान का गिरेगा शटर! विरोध में कांग्रेसी

By : hashtagu, Last Updated : May 10, 2023 | 5:32 pm

रायपुर। अंतर्राज्यीय बस स्टैंड के पास भाठागांव रिंग रोड में स्थित शराब दुकान (Bhatagaon Liquor Store) के कारण आसपास क्षेत्र की बस्तियों और कॉलोनियों में रहने वाले नागरिक परेशान हैं । उनकी परेशानी को दूर करने शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के महामंत्री कन्हैया अग्रवाल (Kanhaiya Agarwal) के नेतृत्व में आज कलेक्टर डॉक्टर सर्वेश्वर भूरे और जिला आबकारी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया ।

कलेक्टर ने कहा कि उक्त क्षेत्र में होने वाली परेशानी को दूर करने आवश्यक कार्रवाई के लिए आबकारी विभाग को निर्देशित करेंगे ,जिला आबकारी अधिकारी ने कहा शराब दुकान स्थानांतरण के लिए प्रस्ताव भेजा जाएगा । उल्लेखनीय है कि रिंग रोड में स्थित शराब दुकान के कारण सोनकर पारा, BSUP,आनंद नगर, ब्रह्मदेव कॉलोनी , वालाफोर्ट सिटी ,दंतेश्वरी मंदिर, छर्रीपारा, उत्तम नगर,आस्क सिटी सहित आसपास की महिलाएं नशेड़ियों के कारण उस मार्ग से गुजरने में से डरती हैं । पूरी सड़क में नशा करने वालों की वजह से वातावरण खराब रहता है ।कॉलोनी और बस्तियों के नागरिक शराब दुकान से होने वाले परेशानी को लेकर उद्वेलित हैं। शराब दुकान बंद करने की मांग को लेकर ज्ञापन देने गए प्रतिनिधिमंडल में मुख्य रूप से राजेश यदु,मनोज पाल ,मोहम्मद सिद्धिक, प्रवीण चंद्राकर, देवेंद्र पवार, नरेंद्र शुक्ला ,मोहम्मद सिद्दीक, मुनेश गौतम श्रेयांश शुक्ला, सिद्धार्थ शर्मा, मुकुंद कागदेलवार शामिल थे।

इनपुट (भोजेंद्र वर्मा)

यह भी पढ़ें : मीनल बोलीं, यूनिपोल में 27 करोड़ का घोटाला!, मेयर क्यों हैं मौन