कांकेर। (Dargahan village located in Charama block of Kanker district) कांकेर जिले के चारामा ब्लॉक स्थित दरगाहन गांव में महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े (Women and Child Development Minister Laxmi Rajwade) ने 24 अप्रैल को अचानक आंगनबाड़ी केंद्र का दौरा किया। निरीक्षण के दौरान मिली अनियमितताओं पर मंत्री ने नाराजगी जताई और जिम्मेदार अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाई। मंत्री को केंद्र में बच्चों की कम उपस्थिति, भोजन रोस्टर का पालन न होना और व्यवस्थाओं में लापरवाही दिखाई दी। इस पर उन्होंने व्यवस्था सुधारने के निर्देश दिए।
वहीं 15 अप्रैल को मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने आकस्मिक बालोद जिले का दौरा किया था। इस दौरान मंत्री की औचक निरीक्षण से प्रशासनिक महकमे में हड़कंप मच गया। इसके बाद सखी वन स्टॉप सेंटर, घरौंदा, वृद्धाश्रम, नशा मुक्ति केंद्र का आकस्मिक निरीक्षण किया था। मंत्री के आकस्मिक निरीक्षण के दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी नदारत दिखे थे। वहीं मौके पर समाज कल्याण विभाग की सचिव, महिला बाल विकास विभाग की सचिव, संचालक सहित तमाम आलाधिकारी मौजूद रहे।
यह भी पढ़ें : Chhattisgarh : DAP और पोटाश में राहत तो इधर धान में बीज की कीमतें बढ़ीं, जानिए कितना पड़ेगा असर
यह भी पढ़ें : साय सरकार में मोदी की और एक बड़ी गारंटी हुई पूरी : 1460 ग्राम पंचायतों से हुआ आगाज
यह भी पढ़ें : पहलगाम हमले का शिकार बने कारोबारी दिनेश मिरानिया पंचतत्व में विलीन; बेटे शौर्य ने दी मुखाग्नि, पत्नी नेहा बेहोश हुईं