रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बुधवार को तीन हजार करोड़ का अनुपूरक बजट सदन (Supplementary Budget house) में पेश करेंगे। वहीं विपक्ष द्वारा राज्य सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव (NO confidence motion against) लाया जाएगा। इस पर 21 जुलाई को चर्चा होने की संभावना है। विधानसभा के इस मौजूदा कार्यकाल में दूसरी बार यह प्रस्ताव लाया जा रहा है। मानसून सत्र में विधायकों ने 550 सवाल लगाए हैं।
भाजपा विधायक धरमलाल कौशिक ने एक बार फिर प्रदेश के अनियमित कर्मचारियों को लेकर सवाल पूछा। उन्होंने जानना चाहा कि पहले के सत्र में भी 20 से 22 विभागों की जानकारी अप्राप्त बताई गई थी तो जून 2023 की स्थिति में कितने विभागों की जानकारी प्राप्त व अप्राप्त है इस पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने जवाब में बताया कि जानकारी एकत्रित की जा रही है।
यह भी पढ़ें : कल ‘विधानसभा’ होगी हंगामेदार! इन प्रश्नों पर माननीय देंगे जवाब…