MLA बृहस्पत की मांग पर बोले टीएस सिंहदेव, कहा कैसे शून्य करें प्रवेश, नर्सिंग कर्मी सुई नहीं लगा पाते

विधायक बृहस्पत सिंह ने नर्सिंग कोर्स के खाली 2700 सीटों पर प्रवेश नहीं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने और लालफीताशाही का आरोप लगाया था।

  • Written By:
  • Publish Date - December 2, 2022 / 06:02 AM IST

रायपुर। विधायक बृहस्पत सिंह ने नर्सिंग कोर्स के खाली 2700 सीटों पर प्रवेश नहीं देने के लिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों पर मनमानी करने और लालफीताशाही का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं, अपने सीएम को लिखे पत्र में यहां तक लिख दिया था की अधिकारी छात्रों को कलम की जगह बन्दूक पकड़ाना चाहते हैं। इसके बाद प्रदेश के सियासी हलकों में इसकी चर्चा तेज हो गई थी। आज गुरुवार को सांकेतिक रूप से मीडिया उन्होंने कहा की नर्सिंग की खाली सीटों के प्रतिशत को शून्य नहीं किया जा सकता है। क्योंकि इससे गुणवत्ता पर बहुत बड़ा फर्क पड़ेगा। क्योंकि आज भी यहां अधिकांश नर्सिंग स्टॉफ को सुई तक लगाने नहीं आता है। इस कारण ऐसा करना उचित नहीं होगा।
सिंहदेव ने कहा कि विभाग की तरफ से नर्सिंग कालेजों के निरीक्षण किया है। अधिकांश निजी नर्सिंग कालेजों में शिक्षण को लेकर प्रशिक्षण गुणवत्ता बेहद खराब आ रही है। स्थिति यह है कि नर्सिंग कर्मियों को सही तरह से सुई लगाना तक नहीं आ रहा है। अंधाधुंध नर्सिंग कालेज खोलकर बिना आर्हता के छात्रों को भर्ती करें, मोटी फीस लें।

बोले, ऐसा करना मरीजों की जान से खिलवाड़ होगा

इससे निजी नर्सिंग कालेजों का स्वास्थ्य पूरा सकता है, लेकिन जहां अस्पतालों में जीवन-मरण की बात आती है तो सेवा के दौरान मरीजों की जान पर आ सकती है।

टीएस सिंहदेव बोले, जरूरत से नर्सिंग स्टॉफ, अभी इन्हीं को नहीं मिली है सरकारी नौकरी

सिंहदेव ने कहा कि राज्य में पहले ही जरूरत से ज्यादा नर्सिंग स्टाफ है, उन्हें नौकरी नहीं मिल पा रही है। उस पर प्रवेश प्रतिशत शून्य कर के स्थिति और बुरा नहीं कर सकते हैं। सिंहदेव ने साफ कहा कि राज्य सरकार की पहली प्राथमिकता गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। प्रवेश में छूट देकर स्थिति को और बुरा नहीं कर सकते हैं।