NPA पर TS बाबा ने BJP को घेरा, बोले, पूंजीपतियों पर मेहरबानी तो किसानों से दगा

By : madhukar dubey, Last Updated : December 15, 2022 | 8:50 pm

छत्तीसगढ़। प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव (Health Minister TS Singhdev) ने भाजपा को एनपीए के सवाल पर घेरा है। उन्होंने अपने ट्विटर पर कहा, किसानों के पास आय नहीं है, फसल बर्बाद होने के बाद भी क़र्ज़ माफी नही मिलती, मगर भाजपा सरकार ने १० लाख करोड़ के एनपीए माफ कर दिए। आम इंसान महंगाई से तड़प रहा है, बेरोज़गारी से जूझ रहा है, गरीबों को आर्थिक सहायता की ज़रूरत है, लेकिन भाजपा को बस पूंजीपतियों के स्वार्थ दिखता है। लिखा है कि ये पैसा न सरकार का है, न उन पूंजीपतियों का है। ये पैसा आम नागरिक के मेहनत की कमाई है, देश की उन्नति के लिए नागरिक का योगदान है।इसलिए कांग्रेस पार्टी एनवाईए की चर्चा करती है, ताकि जनता का पैसा वापस जनता के पास जाए। अर्थव्यवस्था का पहिया तेज़ चले और सम्पूर्ण भारत की प्रगति हो। लेकिन बीजेपी तो सिर्फ उद्योगपतियों पर ही मेहरबान है।

उन्होंने कहा कि भाजपा सिर्फ जनता को बरगलाने का ही काम करती है। वैसे इनके बारे में सभी को मालूम हो चुका है। कांग्रेस ने हमेशा किसानों के हितों के बारे में ही सोचा है। आगे भी सोचती रहेगी। लेकिन बीजेपी की मानसिकता किसान विरोधी। ये सिर्फ पूंजीपतियों के लिए ही काम करती है। इनके प्रधानमंत्री कहते हैं कि ये जनता के लिए काम कर रहे हैं। जो पूरी तरह से झूठ है।