रायपुर। पीएम मोदी (PM Modi) पर दिए संबोधन पर उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव (TS Singhdev) ने ट्विट कर लिखा, हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है। एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी। मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था। और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की मांगों से संबंधित था।
गौरतलब है कि उन्होंने कहा था, मेरे अनुभव से कभी केंद्र की ओर से भेदभाव नहीं किया गया। उनके इस कथन की लाइन पर बीजेपी ने सियासत शुरू कर दी। इसके आधार पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल पर निशाना साधने में लग गई थी। ऐसे में उनके दिए गए बयान को लेकर बीजेपी सवाल खड़े करने लगी थी।
हमारे प्रदेश, पूरे देश में सदा अतिथि सत्कार की परंपरा रही है।
एक शासकीय मंच पर, प्रधानमंत्री जी की गरिमा को ध्यान में रखते हुए कुछ बातें कही गईं थी।
मंच के माध्यम से मैं आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति में नहीं पड़ना चाहता था। और, मेरा वक्तव्य केवल अपने विभाग की माँगों से संबंधित…
— T S Singhdeo (@TS_SinghDeo) September 15, 2023
यह भी पढ़ें : Inside Story: TS सिंहदेव के ‘वक्तव्य’ पर PM मोदी ने ‘जोड़’ लिया हाथ! इधर, सरोज पांडे का ‘भूपेश’ से सवाल…VIDEO
यह भी पढ़ें : सराेज पांडेय बोलीं, ‘भूपेश’ हैं जहां, झूठ ही झूठ है वहां…!