रायपुर। बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री राजेश मूणत (Former minister Rajesh Munat) बड़ी सी दूरबीन लेकर निकले। पूछने पर उन्होंने कहा कि, विकास ढूंढने निकले हैं। लेकिन कुछ मिल नहीं रहा सिर्फ सड़कों पर गड्ढे ही गड्ढे मिल रहे और नालियां भरी पड़ी है। अपने समर्थकों के साथ मिनी ट्रक में सवार होकर राजेश मूणत निकले थे। उनके पीछे और भी गाड़ियों में कुछ नेता इसी तरह दूरबीन (Started searching for development through binoculars) पकड़े नजर आए। मूणत ने कहा कि कांग्रेस की सरकार एक नया काम रायपुर में नहीं कर पाई सिर्फ झूठे वादे करती है।
साथ ही उन्होंने कहा कि, रायपुर शहर को सिर्फ बदहाल करने का काम कांग्रेस ने किया है।वह विकास हम ढूंढ रहे हैं जिन्हें करने का दावा कांग्रेस करती है। मूणत की ये दूरबीन यात्रा दिनभर पश्चिम विधानसभा इलाके में घूमती रही।
ढूंढा तो नालियां मिलीं
दूरबीन लेकर विकास खोजने के इस अभियान के दौरान मूणत ने कहा कि हम विकास खोज रहे हैं, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री ने कहा है कि 36 हजार करोड़ के विकास कार्य जनता को दिए गए हैं। राजधानी की जनता पूछ रही है कि 5 साल में ऐसा कौन सा काम आपने रायपुर में दिया दिखा दिजिए।
मूणत ने कहा- ना रोड बनी, ना नाली बनी, ना खंबे लगे ना शहर के अंदर सौंदर्यीकरण हुआ। सिर्फ गड्ढा ही गड्ढा मिल रहा है। नाली लबलबाती मिल रही है। ना एक गार्डन बनाया, जो गार्डन थे उनकी हालत बदतर हो गई। लोग परेशान हैं राजधानी का हाल बिगाड़ दिया है। रायपुर शहर, छत्तीसगढ़ की राजधानी है साहब। आप रहो ना रहो हम ना रहे ना रहे, रायपुर तो रहेगा।
जब पूछा गया कि आप विकास ढूंढ रहे हैं विधायक का नाम भी तो विकास है? इस पर मूणत ने जवाब दिया कि- वो तो खाली फोटो लगाने में मशगूल हैं। एक काम तो गिनाकर दिखाएं, क्या कोई गार्डन बनाया, क्या कोई सड़क बनाई, नया कोई स्कूल खुलवा दिया क्या, नया कोई बाईपास बनवा दिया क्या, कुछ नहीं किया।
मूणत टिकट मिलने की बात पर बोले- पार्टी अवसर देगी तो मैदान में रहेंगे और विजय श्री प्राप्त करके आएंगे। विरोधी और अन्य दावेदारों पर कहा- चुनौती नहीं होगी भाजपा का हर कार्यकर्ता इन जुल्मी हाथों पर भारी होगा रात अगर विकासहीन लोगों की है तो विकास की सुबह कल हमारी होगी। हमारा एक ही लक्ष्य है रायपुर का विकास हो।
राजेश मूणत ने कहा- साइंस कॉलेज के पास चौपाटी बना दी और नगर निगम झूठ बोलकर इसका टेंडर कर रही है कि यहां यूथ हब बन रहा। चौपाटी बनाकर टेंडर निकाल दिया और गुंडो के हवाले करने जा रहे हैं। मैं खुलकर बोलता हूं सरकार, या इनके विधायक मुझे एक काम गिनाकर दिखा दें, जिसका भूमिपूजन किया और फिर लोकार्पण किया हो।
यह भी पढ़ें : ऐसी कौन सी ‘नौबत’ आन पड़ी भूपेश को! लिखना पड़ा ‘PM मोदी’ को खत…