विष्णुदेव साय ने ‘धर्मपत्नी’ संग चलाए मिट्टी के बैल! शिव की भक्ति और… तीजा पोरा तिहारकी धूम….एक झलक….VIDEO

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने इस अवसर पर सभी को तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं (Happy Teeja Pora Tihar) दी।

  • Written By:
  • Updated On - September 2, 2024 / 03:48 PM IST

रायपुर 02 सितंबर 2024/ मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (Chief Minister Vishnu Dev Sai) ने इस अवसर पर सभी को तीजा पोरा तिहार की शुभकामनाएं (Happy Teeja Pora Tihar) दी। उन्होंने कहा आज से तीन दिन बाद तीजा है। आज हम मुख्यमंत्री निवास में इसे मना रहे हैं। आप सभी को बधाई और शुभकामनाएं। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारे निमंत्रण पर प्रदेश भर से बहनें अपने भाई के घर आई हैं। मैं सभी का स्वागत करता हूं । आज इस खास मौके पर हमने महतारी वंदन योजना की सातवीं किश्त की राशि हमने भेजी है। हमने 70 लाख बहनों को तीज का उपहार भेजा है

  • आज पोरा है और यह पशु प्रेम का तिहार है। छत्तीसगढ़ धान का कटोरा है और यहां के किसान समृद्ध हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सबका साथ सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के रास्ते पर चलते हुए राज्य सरकार छत्तीसगढ़ के चंहुमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है।

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आज प्रदेश की 70 लाख महिलाओं को तीजा के अवसर पर बड़ी सौगात दी है। उन्होंने आज मुख्यमंत्री निवास में आयोजित तीजा-पोरा महतारी वंदन तिहार के के मौके पर महतारी वंदन योजना के सातवीं किस्त की राशि के रूप में 01-01 हजार रुपए डीबीटी के माध्यम से महिलाओं के खाते में अंतरित किये। महिलाओं के चेहरे खिल उठे और उन्होंने अपने विष्णु भैया को धन्यवाद दिया।

गौरतलब है कि प्रदेश में महिलाओ के आर्थिक स्वावलंबन तथा उनके स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सतत सुधार तथा परिवार मे उनकी निर्णायक भूमिका सुदृढ़ करने हेतु, समाज मे महिलाओं के प्रति भेदभाव, असमानता एवं जागरूकता की कमी को दूर करने, स्वास्थ्य एवं पोषण स्तर मे सुधार करने तथा आर्थिक स्वावलंबन एवं सशक्तिकरण को बढ़ावा देने के उद्देश्य से “महतारी वंदन योजना” लागू किए जाने का निर्णय लिया गया।

जिसके अंतर्गत राज्य की विवाहित, विधवा परित्यक्ता और तलाकशुदा जिनकी उम्र 21 वर्ष से अधिक हो ऐसी महिलाओ को प्रतिमाह 1000 रुपये की वित्तीय सहायता प्रदान की जाती है। प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी द्वारा 10 मार्च 2024 को महतारी वंदन योजना की शुरूआत की गई थी। प्रधानमंत्री श्री मोदी ने बटन दबाकर प्रथम किश्त की राशि जारी की थी।योजना के तहत पहले चरण में करीब 70 लाख से अधिक महिलाओं को लाभार्थी के तौर पर चुना गया है, जिनके बैंक खाते में योजना की 7 किश्ते ट्रांसफर कर दी गई हैं।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री श्री अरुण साव , वन मंत्री श्री केदार कश्यप,खेल मंत्री श्री टंक राम वर्मा, महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सांसद श्री बृजमोहन अग्रवाल, विधायक सर्व श्री राजेश मूणत,पुरंदर मिश्रा,मोती लाल साहू,इंद्रकुमार साहू,गुरु खुशवंत साहेब ,अनुज शर्मा उपस्थित है।

यह भी पढ़ें : इन जिलों में BJP के दिग्गज संभालेंगे सदस्यता अभियान की कमान! शुरुआत 4 से…

यह भी पढ़ें : CM विष्णु देव साय की तीजा पर बड़ी सौगात, 70 लाख महिलाओं को महतारी वंदन योजना की सातवीं किस्त

यह भी पढ़ें : मुख्यमंत्री डॉ. यादव का श्री महाकाल मन्दिर के महानिर्वाणी अखाड़े के सन्त समाज ने स्वागत कर अभिनन्दन किया