रायपुर। आज जल जीवन मिशन योजना में हुए करोड़ों के भ्रष्टाचार पर केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत (Union Minister Gajendra Singh Shekhawat) के जांच कराने वाले बयान पर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज (Congress State President Deepak Baij) ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा, केंद्रीय मंत्री द्वारा भ्रष्टाचार की जांच किए जाने वाले बयान को लेकर पीसीसी चीफ ने कहा कि अभी उनकी सरकार है, उनको कौन रोका है। यह हमारी सरकार को ED-IT के माध्यम से बदनाम करने के लिए है। कहा, आरोप नहीं, जांच कराएं।
दीपक बैज ने कहा कि न्याय यात्रा गरीब, युवा, पीड़ित और बेरोजगारों को न्याय दिलाने के लिए है। राहुल गांधी सबके बीच पहुंचें और उनकी बातों को सुन सकें। हम नए एजेंडे के साथ लोकसभा चुनाव में जा सकें।
उन्होंने अयोध्या में राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर कहा कि लगातार शंकराचार्य इसका विरोध कर रहे हैं, मंदिर अभी अधूरा है। उन्होंने कहा कि, राम नवमी में इसका शुभारंभ करना चाहिए।
बीजेपी मंदिर के नाम पर कर रही प्रोपेगेंडा
उन्होंने कहा कि, मोदी अच्छा काम करते तो रोजगार महंगाई बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर जाते, लेकिन उनके पास कोई मुद्दा नहीं है। इसलिए मंदिर के नाम से प्रोपेगैंडा देश की जनता की भावनाओं से खेल कर चुनाव लड़ना चाहते हैं। न्याय यात्रा ऐतिहासिक और सफल रहेगी।
दीपक बैज ने कहा कि भारत जोड़ो यात्रा के दूसरे पार्ट न्याय यात्रा की शुरुआत हुई है। देशभर के नेता और छत्तीसगढ़ के नेता उसमें शामिल हुए। ऐतिहासिक शुरुआत मणिपुर इंफाल से हुई है। मुंबई तक 6700 किलोमीटर गुजरेगी। 20 मार्च को समापन होगा। दराहुल गांधी के इस यात्रा से देश में नए बदलाव का संकेत मिलेगा।
यह भी पढ़ें : आखिर क्यों मंत्री टंकराम वर्मा के ‘गंगाजल’ पर मचा सियासी घमासान!
यह भी पढ़ें : केंद्रीय मंत्री ‘शेखावत’ की दो टूक! कहा-‘जल-जीवन मिशन योजना’ में भ्रष्टाचार की होगी जांच!