जब बच्चों के गाने पर ‘भूपेश’ मग्न! बजाते रहे ताली

अपने धमतरी विधानसभा भेंट मुलाकात (Dhamtari meeting meeting) के दौरान एक ऐसा भी वक्त आया जब बच्चे के गाने पर सीएम भूपेश (CM Bhupesh) इतने मग्न हो गए कि ताली बजाते ही रह गए।

रायपुर। अपने धमतरी विधानसभा भेंट मुलाकात (Dhamtari meeting meeting) के दौरान एक ऐसा भी वक्त आया जब बच्चे के गाने पर सीएम भूपेश (CM Bhupesh) इतने मग्न हो गए कि ताली बजाते ही रह गए। उनके इस अंदाज पर सभी ताली बजाकर बच्चे को प्रोत्साहित करने लगे। बता दें, स्वामी आत्मानंद स्कूल की छात्रा प्रियांशी मिश्रा ने हाल ही में 12वीं परीक्षा में 1st डिवीज़न में पास की है। प्रियांशी ने मुख्यमंत्री को स्वामी आत्मानंद स्कूल खोलने के लिए धन्यवाद दिया और कहा कि इससे बच्चों को बहुत सारी सुविधाएं मिल गई हैं।

प्रियांशी ने मुख्यमंत्री से आग्रह किया कि बच्चे उनके सामने गाना गाना चाहते हैं, मुख्यमंत्री ने आग्रह स्वीकार किया और गाना गाने के लिए कहा- बच्चों ने छत्तीसगढ़ी में गीत गाया और मुख्यमंत्री खुद को तालियां बजाने से नहीं रोक पाए। बच्चे गाते रहे मुख्यमंत्री प्रोत्साहन में ताली बजाते रहे।

यह भी पढ़ें : भूपेश को पहनाई बांस की टोकरी और सूपा की माला