रायपुर। BJP के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने गौठानों का अवलोकन करने पहुंचे। बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agarwal) जब रायपुर के गोकुल नगर और फुंडहर स्थित गौठान (Gothan located in Gokul Nagar and Phundhar) में पहुंचे तो हैरान करने वाली बातें सामने आईं। गोबरी खरीदी बंद मिली, संचालन समूहों को पैसे न मिलने, चारा, खाद का बंदोबस्त न होने जैसी स्थितियां आंखों के सामने थीं। इस वजह से बृजमोहन ने इन्हें भ्रष्टाचार का केंद्र बताया। उन्होंने आगे कहा जैसे ईडी अलग-अलग मामलों की जांच कर रही है। केंद्र सरकार और जनता के पैसों को इन गोठानों में खर्च किया गया। इसलिए जांच होनी चाहिए।
गोकुल नगर इलाके में गोधन न्याय योजना के लिए गोबर खरीदी केंद्र बनाया गया है । जब यहां बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के साथ पहुंचे तो स्थानीय लोगों ने बताया कि इस केंद्र का संचालन करने वाली समितियां अपना काम ही छोड़ चुकी हैं। वजह यह है कि यहां मलिक नाम का ठेकेदार , उन्हें पैसे नहीं देता। महीनों से इस केंद्र में कामकाज बंद पड़ा है। ठेकेदार अपनी ही डेयरी से गोबर लाकर यहां के रजिस्टर में एंट्री करता है, यहां बोरिंग दो बार खराब हो चुकी है, पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बृजमोहन अग्रवाल यहां जायजा लेने के बाद कहा कि गोधन खरीदी केंद्र वीरान मिला, गाय तो यहां नहीं दिखे कुत्ते घूम रहे थे। यहां पर कचरा बिखरा हुआ है।
यह भी पढ़ें : कांग्रेस का रमन पर वार! कहा-और कितना झूठ बोलेंगे!