रायपुर। विधानसभा चुनावी साल में धर्मांतरण के मुद्दे पर बीजेपी लगातार कांग्रेस पर निशाना साधने में लगे हैं। ऐसे में बीजेपी और कांग्रेस में आरोप-प्रत्यारोप का दौर जारी है। आज बीजेपी नेता केदार कश्यप (BJP leader Kedar Kashyap) ने कवासी लखमा पर निशाना साधा तो जिस पर स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने लॉकेट (Locket by Minister TS Singhdev) दिखाकर सियासी हमला बोला। कवासी लखमा के बाद अब पूर्व मंत्री केदार कश्यप ने धर्मांतरण को लेकर कहा कि, कवासी लखमा के गढ़ सुकमा में जबरदस्त धर्मांतरण हो रहा है। उनकी पूरी पार्टी धर्मांतरित जो चुकी है।
केदार के इस बयान के बाद स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने अपने कुर्ते का बटन खोला और लॉकेट दिखाते हुए पूछा अब बताइए मैं किस धर्म का हूं? दरअसल, केदार कश्यप ने कहा है कि, कवासी लखमा ने चुनौती दी थी कि यदि एक भी धर्मांतरण होना बता दें तो वे इस्तीफा दे देंगे।
केदार कश्यप ने कहा, सुकमा जिले में एक दिन पहले ग्रामीणों ने मिशनरियों को वहां से भगाया है। कवासी लखमा यदि सच में आदिवासी पुत्र हैं तो वे अब अपने पद से इस्तीफा दे दें। केदार कश्यप ने कहा, इनकी पूरी कांग्रेस पार्टी का धर्मांतरण हो चुका है। इसके साथ ही पूरे प्रदेश में लगातार अवैध धर्मांतरण हो रहा है। बस्तर जल रहा है। आबकारी मंत्री के क्षेत्र में ही सबसे ज्यादा लोग धर्मांतरित हो रहे हैं।
जगदलपुर पहुंचे स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने केदार कश्यप के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि, ये मुझे किस धर्म का मान रहे हैं। ऐसा कहते हुए टीएस सिंहदेव ने अपने कुर्ता का बटन खोला और लॉकेट को बाहर निकालकर कहा- अब बताइए मैं किस धर्म का हूं? स्वास्थ्य मंत्री का कहना है कि, ये इनकी खोखली बातें हैं। भाजपा के पास अब कोई भी मुद्दा नहीं बचा है। इनका प्रयास है कि, किसी तरह से देश में धर्म के नाम पर सत्ता हासिल करें। लेकिन जनता सब जानती है।
यह भी पढ़ें : विहिप निकालेगी देशव्यापी ‘शौर्य जागरण’ यात्राएं! लव-जिहाद और धर्मांतरण के विरोध में