छत्तीसगढ़ में ‘कमल खिला’ पाएंगे ‘अमित शाह-ओम माथुर’?

By : madhukar dubey, Last Updated : July 8, 2023 | 4:13 pm

छत्तीसगढ़। 14 जुलाई को फिर से अमित शाह छत्तीसगढ़ (Amit Shah Chhattisgarh) आ सकते हैं। एक महीने में ये शाह का तीसरा अहम दौरा होगा। केंद्रीय नेतृत्व कार्यकर्ताओं को यही संदेश दे रहा है कि छत्तीसगढ़ पर उनका खास फोकस है। जल्द ही शाह के छत्तीसगढ़ दौरे की आधिकारिक जानकारी भी सामने होगी। लेकिन शाह को अगली बैठक में जवाब देने के लिए प्रदेश BJP के नेताओं ने तैयारी शुरू कर दी है।

शाह की अगली बैठक में प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन भी शामिल होंगे। जिन सीटों पर बीजेपी कमजोर है। वहां के लिए पार्टी एक्शन प्लान तैयार करेगी। इधर बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्‌डा ने क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल को टॉस्क दिया है। 5 जुलाई को देर रात रायपुर में बैठक अमित शाह ले चुके हैं। उन्होंने उस बैठक में सभी विधानसभा की रिपोर्ट मांगी है। ये भी पूछा है कि कहां बीजेपी बेहतर है कहां कमजोर है ये जानकारी कारणों के साथ दें। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर इस काम पर जुटे हुए हैं। अब इन्हें चुनाव प्रभारी भी बना दिया गया है।

पिछली बैठक में शाह की तल्खी दिखी

5 जुलाई को अमित शाह ने 5 संभाग के प्रभारियों को बुलाया था। डॉ रमन सिंह, ओम माथुर भी मौजूद थे। अमित शाह को भाजपा के नेताओं में आपसी खींचतान की खबर भी मिली है। इसको लेकर वो तल्ख दिखे। उन्होंने बड़े नेताओं से साफ कहा है कि- ये सब नहीं चलेगा, बहुमत लाने पर फोकस करना होगा।

शाह वाले फॉर्मेट की चर्चा

अमित शाह ने छत्तीसगढ़ के नेताओं में प्रभारी ओम माथुर और सह प्रभारी नितिन नबीन को एक प्रारूप दिया है। इस प्रारूप के आधार पर हर विधानसभा की जानकारी को एकत्रित करना है। शाह के इस फॉर्मेट की चर्चा पार्टी के भीतर जोरों पर है। भाजपा ये भी देख रही है कि कांग्रेस के प्रत्याशियों से कहां-कहां नाराजगी है। जुलाई के दूसरे सप्ताह तक इन सब रिपोर्ट्स पर प्रदेश के नेता काम करेंगे और जब शाह फिर से आएंगे इन रिपोर्ट्स की समीक्षा होगी।

इधर नड्‌डा ने जामवाल को दिया टास्क

शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी रायपुर में जनसभा को संबोधित कर रहे थे। उसी समय भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा अलग-अलग राज्यों की बैठक ले रहे थे। इस बैठक में क्षेत्रीय संगठन महामंत्री अजय जामवाल और प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय शामिल हुए। चूंकि छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव हैं नड्‌डा की मीटिंग एजेंडा भी यहीं रहा। पिछले दिनों प्रदेश में चले महा जनसंपर्क अभियान की समीक्षा नड्‌डा ने की। नेताओं से उन्होंने ये भी कहा है कि आप मुझे अपनी चुनावी रणनीति बनाकर साझा करें। प्रदेश के नेता नड्‌डा को ये रिपोर्ट 10 से 15 दिनों में देंगे, इसमें हर सीट पर भाजपा की स्थिति, आगामी प्लान होगा। उन सीटों को पिछली बार किन बड़ी वजहों से हारे ये भी बताना होगा।

यह भी पढ़ें : मोदी के भाषण का ‘भूपेश’ ने किया सियासी काउंटर! बोले, जिन्हें ‘भ्रष्टाचारी’ बताते थे उन्हें मंत्री बनाए!