छत्तीसगढ़ कांग्रेस क्या ‘नए’ कलेवर में दिखेगी! दिल्ली में होगी हार की समीक्षा

अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस अपने हार के कारणों की समीक्षा दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने करेगी। ताकि दिल्ली बुलाए गए सभी वरिष्ठ नेताओं के तर्क

  • Written By:
  • Updated On - August 12, 2024 / 02:46 PM IST

रायपुर। अब छत्तीसगढ़ कांग्रेस (Chhattisgarh Congress) अपने हार के कारणों की समीक्षा दिल्ली में शीर्ष नेतृत्व के सामने करेगी। ताकि दिल्ली बुलाए गए सभी वरिष्ठ नेताओं के तर्क (Arguments of senior leaders) और दलीलों को सुना जा सका। इसके बाद संगठन में जरुरत के हिसाब से परिवर्तन भी किया जा सके। चर्चा है कि इसमें कांग्रेस की कोशिश होगी कि सभी असंतुष्टों को मनाने की कोशिशों पर भी चर्चा होगी। इसमें बताया जा रहा है कि पार्टी की छवि को फिर से नए तरीके से गढ़ने की आवश्यकता पर कांग्रेस के शीर्ष नेतृत्व का फोकस है। फैक्ट फाइंडिंग कमेटी दिल्ली में छत्तीसगढ़ के नेताओं से वन-टू-वन चर्चा कर सकती है।

आज होने वाली चर्चा के बाद ही कमेटी कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे को फाइनल रिपोर्ट सौंपेगी। इसके बाद छत्तीसगढ़ कांग्रेस में बदलाव को लेकर कदम बढ़ाया जा सकता है। बैठक में पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत, पीसीसी अध्यक्ष दीपक वैज, पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव, पूर्व मंत्री धनेन्द्र साहू, ताम्रध्वज साहू, मोहन मरकाम, फूलोदेवी नेताम, सप्तगिरी शंकर उल्का, विजय जांगिड़ समेत अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। मोइली कमेटी की रिपोर्ट आने के बाद संगठन को लेकर निर्णय होंगे। नई नियुक्तियों को हरी झंडी से लेकर संगठनात्मक गतिविधियों और आगामी वर्षों के लिए दिशा-निर्देश दिए जाएंगे। इस चर्चा को संगठन की आगामी रणनीतियों के लिहाज से भी काफी अहम माना जा रहा है।

  • कमेटी के चेयरमैन और पूर्व केन्द्रीय मंत्री वीरप्पा मोइली ने रिपोर्ट तैयार कर ली है। माना जा रहा है कि अपनी रिपोर्ट में आए तथ्यों को लेकर कमेटी आखिरी बार वरिष्ठ नेताओं से चर्चा करेगी। लोकसभा चुनाव में हार के कारणों को लेकर वरिष्ठ नेता वीरप्पा मोइली की अगुवाई में गठित फैक्ट फाइंडिंग कमेटी की रिपोर्ट को लेकर संगठन में हलचल बढ़ गई है। आज होने वाली चर्चा में प्रदेश के प्रभारी महासचिव सचिन पायलट और कमेटी के सदस्य हरीश चौधरी भी शामिल हो सकते हैं। माना जा रहा है कि इस चर्चा के बाद कमेटी अपनी रिपोर्ट अनुशंसाओं के साथ राष्ट्रीय अध्यक्ष को सौंप देगी।

यह भी पढ़ें : छत्तीसगढ़ में अब तक 756.5 मिमी औसत वर्षा

यह भी पढ़ें : डिप्टी CM विजय शर्मा ‘कावड़ियों’ के बीच पहुंचे अमरकंटक! भोजन परोसा और साथ में….!