रायपुर। लोकसभा चुनाव का माहौल खत्म हो चुका है। ऐसे में पूरे प्रदेश में सिर्फ दो आगामी चुनाव नगरीय निकाय और रायपुर दक्षिण के विधानसभा उप चुनाव (Raipur South Assembly by-election) की चर्चा है। जिसे लेकर कांग्रेस और भाजपा रणनीति भी बनने में जुटी है। कांग्रेस संगठन की तैयारी है कि विधानसभा और लोकसभा चुनावों में करारी शिकस्त के बाद अब नगरीय निकाय और विधानसभा के उपचुनाव में कम से कम जीत हासिल किया जाए। इसके लिए कांग्रेस अपने संगठन के बिखरे हुए कुनबे को एकजूट करने की कोशिश है। लेकिन इस वक्त कांग्रेस के लिए रायपुर दक्षिण में आगामी विधानसभा उपचुनाव केंद्र बिंदु में है। इसके मद्देनजर कांग्रेस में बैठकों का दौर जारी है।
इधर कांग्रेस संगठन के अंदर चर्चा है कि किसे रायपुर दक्षिण से उम्मीदवार बनाया जाय। बहरहाल, अभी नाम तो तय नहीं है। लेकिन तमाम दावेदारों के बीच कांग्रेस से वरिष्ठ नेता और कसडोल के पूर्व विधायक राजकमल सिंघानिया (Former MLA Rajkamal Singhania) का नाम अचानक चर्चाओं में आ गया है। क्योंकि कांग्रेस रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर कांटे की टक्कर देने के लिए मंथन करने में जुटी है। इस बार कांग्रेस ऐसे ही किसी बड़ी नाम को लेकर आने के विचार कर रही है। राजकमल सिंहानिया का नाम रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट से आने के पीछे सियासी पंडित तर्क भी दे रहे हैं।
बताया जा रहा है कि राजकमल सिंहानिया की पकड़ रायपुर दक्षिण विधानसभा सीट पर अच्छी खासी है। इनके कार्यकर्ताओं की पकड़ के साथ-साथ अपने समुदाय में भी लोकप्रिय हैं। इसके अलावा उनके सरल स्वभाव और मिलनसार व्यक्तिव के चलते लोगों का जुड़ाव राजकमल सिंहानिया से है। इनके पास राजनीति का एक लंबा-चौड़ा अनुभव भी है, इसके साथ-साथ राजकमल सिंहानिया की पूर्व में चुनाव के दौरान खड़ी की हुई टीम आज भी है।
यह भी पढ़ें : जुबिन नौटियाल के गाने ‘जोर की बरसात हुई’ में दिखा अभिषेक मल्हान और ईशा मालवीय का रोमांस