X story : बीजेपी का NSUI के बहाने कांग्रेस पर वार! कहा-आकाओं की शह पर…
By : hashtagu, Last Updated : September 15, 2024 | 2:42 pm
- बता दें, कि हाल ही में बिलासपुर में छात्रावास में रहने वाली छात्राओं के आंदोलन के बाद पहुंचे एनएसयूआइ नेताओं के खिलाफ बीएमओ ने पचपेड़ी थाने में शिकायत की है। इसमें बीएमओ ने एनएसयूआइ के सदस्यों पर छात्राओं को भड़काने और जांच के लिए पहुंची टीम से अभद्रता कर सरकारी काम में बाधा डालने का आरोप लगाया है।
मस्तूरी बीईओ शिवराम टंडन ने एनएसयूआइ के पदाधिकारी राहुल हंसपाल, मजहर खान, गोलू खान और अश्वनी विश्वकर्मा के खिलाफ शिकायत की है। बीईओ ने बताया कि पचपेड़ी कन्या छात्रावास की छात्राओं ने सोमवार को चक्काजाम कर दिया। इसकी जांच के लिए अधिकारियों की टीम छात्रावास पहुंची थी। इसमें जिला स्तर के अधिकारियों के साथ ही तहसीलदार और अन्य अधिकारी थे। अधिकारी छात्रावास की छात्राओं से पूछताछ कर रहे थे। इसी दौरान शाम करीब छह बजे एनएसयूआइ के कार्यकर्ता वहां पर आ गए। वे बिना अनुमति के हास्टल के अंदर घुसकर छात्राओं को भड़काने लगे। इसके साथ ही जांच के लिए पहुंचे अधिकारियों से अभद्रता की। साथ ही हास्टल अधीक्षिका को तत्काल हटाने की मांग करने लगे। इस दौरान एनएसयूआइ के कार्यकर्ताओं ने अधिकारियों को धमकियां भी दी। बीएमओ की शिकायत पर पचपेड़ी पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।
अपने राजनैतिक आकाओं की शह पर अपराध में आकंठ डूबे NSUI के गुंडे#NSUI_के_गुंडे pic.twitter.com/vu8M1kao5v
— BJP Chhattisgarh (@BJP4CGState) September 15, 2024
यह भी पढ़ें : Md Shami: बंगाल की ओर से रणजी ट्रॉफी में खेलकर अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी करना चाहते हैं मोहम्मद शमी
यह भी पढ़ें : अमेरिका में पत्रकारों के साथ हाथापाई पर भड़के धर्मेंद्र लोधी, कहा- राहुल गांधी का आचरण ही ऐसा है
यह भी पढ़ें : सीएम की समीक्षा बैठक के बाद बस्तर और सुकमा के कलेक्टर बदले, हरीष बने बस्तर कलेक्टर
यह भी पढ़ें :मांदर पर थाप देते हुए, करमा तिहार के उल्लास में झूमे मुख्यमंत्री विष्णुदेव