मशहूर अभिनेता सतीश कौशिक का 67 साल की उम्र में निधन

By : hashtagu, Last Updated : March 9, 2023 | 10:56 am

मुंबई, 9 मार्च (आईएएनएस)| दिग्गज बॉलीवुड अभिनेता-लेखक-निर्देशक सतीश कौशिक (Satish Kaushik) का बुधवार देर रात 67 वर्ष की आयु में निधन हो गया। उन्हें फिल्म ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’ के रूप में याद किया जाता है। उनके दोस्त और एक अन्य दिग्गज अभिनेता अनुपम खेर ने गुरुवार तड़के एक ट्वीट में इस खबर को साझा किया।

हरियाणा में जन्मे कौशिक एनएसडी और एफटीआईआई के छात्र रह चुके हैं और उन्होंने 1980 के दशक की शुरुआत में अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की।

उन्होंने 1983 की क्लासिक ‘जाने भी दो यारों’ के लिए संवाद लिखे थे। उन्हें ‘मिस्टर इंडिया’ में ‘कैलेंडर’, ‘दीवाना मस्ताना’ में ‘पप्पू पेजर’ और कई अन्य हास्य भूमिकाओं के लिए जाना जाता है।

कौशिक ने ‘राम लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ जैसी अन्य फिल्मों में भी शानदार प्रदर्शन किया। उन्होंने श्रीदेवी की फिल्म ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ और बाद में ‘प्रेम’, दोनों फिल्में निर्देशित कीं, लेकिन उन्होंने ‘हम आपके दिल में रहते है’ और ‘तेरे संग’ सहित कई अन्य फिल्मों के साथ अपनी बड़ी हिट हासिल की।

कई बॉलीवुड हस्तियों ने उनके निधन की खबर के बारे में जानने के बाद बहुमुखी कलाकार को श्रद्धांजलि दी है।

आखिरी ट्वीट

सतीश कौशिक ने 7 मार्च को आखिरी ट्वीट किया था. होली पार्टी कर वह बेहद खुश थे और होली में शामिल लोगों को खास तौर पर टैग किया था. सतीश कौशिक की खास बात यह थी कि वह उदास और निराश नहीं होते थे. सतीश कौशिक अक्सर ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ के फ्लॉप होने का मजाक उड़ाते थे. बोनी और अनिल कपूर भी सतीश कौशिक पर ‘रूप की रानी, चोरों का राजा’ के फ्लॉप होने को लेकर किस्से सुनाया करते थे.