मॉडल से एक्टर तक का सफर: मुक़ुल देव का 54 साल की उम्र में निधन
By : hashtagu, Last Updated : May 24, 2025 | 11:52 am
मुंबई, 24 मई 2025: मशहूर अभिनेता और पूर्व मॉडल मुक़ुल देव (Mulul Dev) का 54 साल की उम्र में निधन हो गया है। हिन्दी, पंजाबी और दक्षिण भारतीय फिल्मों के साथ-साथ टेलीविजन में अपनी दमदार उपस्थिति दर्ज कराने वाले मुक़ुल की मौत की खबर ने फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरे सदमे में डाल दिया है। उनकी मौत का कारण अभी तक सार्वजनिक नहीं किया गया है।
विंदू दारा सिंह ने सोशल मीडिया पर यह खबर साझा करते हुए लिखा, “Rest in peace my brother #MukulDev! The time spent with you will always be cherished and #SonOfSardaar2 will be your swansong where you will spread joy and happiness to the viewers and make them fall down laughing!”
विंदू ने इंडिया टुडे से बातचीत में इस खबर की पुष्टि की। उन्होंने बताया कि अपने माता-पिता के निधन के बाद मुक़ुल ने खुद को लोगों से पूरी तरह अलग कर लिया था।
“वह ना के बराबर घर से बाहर निकलते थे और न ही किसी से मिलते थे। पिछले कुछ दिनों में उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई थी और उन्हें अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा।”
विंदू ने कहा, “मेरी संवेदनाएं उनके भाई और उन सभी लोगों के साथ हैं जो उन्हें जानते और चाहते थे। वह एक अद्भुत इंसान थे और हम सभी उन्हें बहुत याद करेंगे।”
अभिनेत्री दीपशिखा नागपाल ने भी इस खबर पर दुख जताया और कहा कि वह यकीन नहीं कर पा रही हैं कि मुक़ुल अब हमारे बीच नहीं रहे। मुक़ुल देव को दर्शकों ने फिल्मों जैसे Dastak, Qila, Mujhe Meri Biwi Se Bachao, Yamla Pagla Deewana और Son of Sardaar में यादगार भूमिकाओं में देखा। वह टेलीविजन शो Ssshhhh…Koi Hai और Kahin Diyaa Jale Kahin Jiyaa जैसे कार्यक्रमों में भी लोकप्रिय रहे। वह अभिनेता विवेक शौक और डीनो मोरिया जैसे कलाकारों के समकालीन थे।
उनकी आखिरी फिल्म ‘Son of Sardaar 2’ थी, जिसे अब उनके करियर की ‘स्वांसॉन्ग’ यानी आखिरी झलक के रूप में देखा जा रहा है। फिल्म इंडस्ट्री ने एक प्रतिभाशाली कलाकार को खो दिया है, जो न केवल अपने अभिनय के लिए बल्कि अपने शांत, सरल स्वभाव और गहरी सोच के लिए भी जाना जाता था।




