“प्यास लगी है बाबा…”: मछली ने इंसानों की तरह नल से पानी पीते हुए किया सबको हैरान

मछली का ऐसा व्यवहार देखकर वहां खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लेते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

  • Written By:
  • Publish Date - September 10, 2025 / 04:54 PM IST

Viral Video: इंटरनेट पर आए दिन तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कुछ वीडियो इतने अनोखे और दिलचस्प होते हैं कि वे हर किसी का ध्यान खींच लेते हैं। हाल ही में एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जो देखने के बाद आपको भी यकीन नहीं होगा कि ऐसा भी हो सकता है। इस वीडियो में एक मछली बिल्कुल इंसानों की तरह नल से पानी पीते हुए नजर आ रही है।

हम जानते हैं कि मछलियां पानी के अंदर अपने गिल्स (गलफड़ों) से सांस लेती हैं, लेकिन पानी पीते हुए उनका ये अंदाज शायद ही किसी ने पहले देखा हो। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बाल्टी में कुछ मछलियां तैर रही हैं। ऊपर से पानी बहता हुआ नल दिख रहा है, तभी अचानक एक मछली नल के पास आती है और जैसे कोई इंसान नल से गटक-गटक कर पानी पीता है, वैसे ही वह मछली भी अपना मुंह खोलकर पानी पीने लगती है।

यह दृश्य उस पल को याद दिलाता है, जब गर्मियों में बच्चे नल से सीधे पानी पीते हैं। मछली का ऐसा व्यवहार देखकर वहां खड़े लोग भी हैरान हो जाते हैं और इस नजारे को कैमरे में कैद कर लेते हैं। यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है, और लोग इसे देखकर मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं।

यह नजारा जहां एक ओर दिलचस्प है, वहीं यह हमें यह भी याद दिलाता है कि जानवरों के व्यवहार को लेकर हमारे सोचने का तरीका कभी-कभी काफी सीमित होता है। मछलियों का नल से पानी पीने का यह दृश्य वाकई में एक बेहद अनोखा और हैरान करने वाला अनुभव है।