स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल की शादी टली इंस्टाग्राम बायो अपडेट से बढ़ी हलचल परिवार बोले जल्द होगी शादी
By : ira saxena, Last Updated : November 29, 2025 | 1:08 pm
Star cricketer Smriti Mandhana और म्यूजिक कंपोजर Palash Muchhal की शादी टलने के बाद अब मामला सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है। महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप जीतने के कुछ हफ्तों बाद 23 नवंबर को दोनों की शादी होनी थी, लेकिन ठीक उसी दिन स्मृति के पिता श्रीनिवास की तबीयत बिगड़ गई और उन्हें अस्पताल ले जाना पड़ा। अगले ही दिन पलाश को भी संगली में भर्ती कराया गया और बाद में मुंबई शिफ्ट किया गया। इन स्वास्थ्य आपात स्थितियों के कारण शादी को टालने की घोषणा की गई।
सोशल मीडिया पर हलचल तब बढ़ी जब फैंस ने देखा कि स्मृति ने अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल से शादी से जुड़े सभी पोस्ट हटा दिए, हालांकि पलाश के साथ उनकी कुछ सामान्य तस्वीरें अभी भी मौजूद हैं। दोनों परिवारों ने साफ कहा है कि शादी टलने की वजह सिर्फ और सिर्फ स्वास्थ्य संबंधी दिक्कतें हैं और अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है।
इसी बीच दोनों ने इंस्टाग्राम बायो में नजर वाला इमोजी जोड़ दिया है, जिसे लेकर सोशल मीडिया पर तरह तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं।

Smriti Mandhana Instagram
टीम इंडिया की खिलाड़ी जेमिमा रोड्रिग्स ने भी स्मृति के साथ रहने के लिए WBBL में हिस्सा लेने से खुद को अलग कर लिया, जिससे फैंस के बीच और भी सवाल उठने लगे कि आखिर अंदर चल क्या रहा है।
पलाश की मां अमिता मुच्छल ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में बताया कि दोनों परिवार इस घटना से दुखी हैं और स्मृति व पलाश दोनों इस स्थिति से मानसिक रूप से परेशान हैं। अमिता ने कहा कि उन्होंने स्मृति के स्वागत की खास तैयारियां कर रखी थीं, लेकिन हालात के चलते सभी रस्में रोकनी पड़ीं।
उनका कहना है कि रुकावट अस्थायी है और शादी बहुत जल्दी होगी।
उनके शब्दों में
स्मृति और पलाश दोनों तकलीफ में हैं। पलाश अपने सपनों की दुल्हन को घर लाना चाहता था। मैंने स्वागत की खास तैयारी की थी। सब ठीक होगा, शादी बहुत जल्द होगी।
Smriti Mandhana and Palash Muchhal have stirred fresh buzz after both added the same ‘nazar’ emoji (🧿) to their Instagram bios.
Amid reports of their wedding being called off, the matching update has sent social media into full speculation mode.
One emoji, endless questions. pic.twitter.com/Q2JPnVH40H
— ICC Commentry (@INDCricketGuide) November 28, 2025




