गीत ‘तुझे भी चांद’ फ्रंटलाइन स्वास्थ्य कर्मियों के लिए एक सम्मान है : श्रेया घोषाल
By : hashtagu, Last Updated : December 13, 2022 | 11:57 pm
वे कहती हैं कि ‘तुझे भी चांद’ में दो डॉक्टरों की कहानी दिखाई गई है जो महामारी लॉकडाउन के दौरान मरीजों के लिए दिन-रात काम कर रहे हैं। इसी दौरान वे दोनों धीरे-धीरे एक-दूसरे को पसंद करने लगते हैं और इससे भी दिलचस्प पहलू यह है कि मास्क की वजह से वे एक-दूसरे का चेहरा कभी नहीं देखते हैं, लेकिन फिर भी एक-दूसरे की परवाह करते हैं। श्रेया घोषाल द्वारा गाए गए इस गाने के वीडियो में जोया हुसैन और अरमान रल्हन हैं।
‘बैरी पिया’ के गायक ने कहा, ‘तुझे भी चांद’ विशेष रूप से मेरे दिल के बहुत करीब है, इसके लिरिक्स, कंपोजिशन और उपयोग किए गए स्टूमेंट का बहुत ही अनूठा स्पर्श है। मुझे उम्मीद है कि दर्शक भी इसे पसंद करेंगे। यह गाना अब सारेगामा म्यूजिक यूट्यूब चैनल और सभी स्ट्रीमिंग ऐप्स पर उपलब्ध है।