मुंबई। भारत की सेना द्वारा आतंक के खिलाफ चलाए गए ‘ऑपरेशन सिंदूर’ (Operation Sindoor) को जहाँ देश भर से समर्थन और सराहना मिल रही है, वहीं दक्षिण भारतीय फिल्म उद्योग के सितारों ने भी इस निर्णायक कार्रवाई को खुलकर सलाम किया है। कश्मीर के पहलगाम में निर्दोषों की निर्मम हत्या के जवाब में भारतीय सेना द्वारा की गई इस एयर स्ट्राइक ने न केवल सीमा पार खलबली मचाई, बल्कि देशवासियों के दिल में गर्व और विश्वास का संचार कर दिया है। इस भावना को शब्द दिए हैं उन सितारों ने, जिनकी आवाज़ें करोड़ों दिलों तक पहुँचती हैं।
तेलुगु सिनेमा के महानायक चिरंजीवी कोनिडेला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का पोस्टर साझा करते हुए बस दो शब्द कहे: “जय हिंद 🇮🇳”। कम शब्दों में बड़े भाव समेटे इस संदेश ने उनके फॉलोअर्स के दिलों में देशभक्ति की लौ और तेज़ कर दी।
‘पुष्पा’ स्टार अल्लू अर्जुन ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, “न्याय ज़रूर मिलना चाहिए। जय हिंद 🇮🇳”। उनकी यह बात सिर्फ एक समर्थन नहीं, बल्कि देश की न्यायप्रिय आत्मा की गूंज है।
दक्षिण भारत के चर्चित अभिनेता जूनियर एनटीआर ने भी ऑपरेशन को लेकर अपनी संवेदनाएँ साझा कीं। उन्होंने लिखा, “मैं हमारी भारतीय सेना की सुरक्षा और मजबूती के लिए प्रार्थना करता हूं।” साथ ही उन्होंने ‘#ऑपरेशन_सिंदूर’ हैशटैग के माध्यम से इस मुहिम को वैश्विक मंच पर और अधिक प्रासंगिक बना दिया।
दक्षिण भारत ही नहीं, बल्कि देशभर में पूज्यनीय माने जाने वाले सुपरस्टार रजनीकांत ने बेहद भावुक और प्रेरणादायक संदेश लिखा:
“योद्धा की लड़ाई अब शुरू होती है, मिशन पूरा होने तक कोई रुकना नहीं! पूरा देश आपके साथ है।”
उन्होंने प्रधानमंत्री कार्यालय और गृह मंत्रालय को टैग करते हुए इस मिशन के प्रति एकजुटता और विश्वास व्यक्त किया।
प्रसिद्ध अभिनेत्री काजल अग्रवाल ने इंस्टाग्राम पर लंबा और भावनात्मक पोस्ट साझा करते हुए लिखा:
“भारत माता की जय… हम भारतीय सेना के साथ अटूट एकजुटता में खड़े हैं। यह समय है जब हमें राष्ट्र के निर्णयों पर भरोसा करना चाहिए और पूरे विश्वास से एक साथ खड़ा होना चाहिए। हम भारत हैं, और भारत की सुरक्षा हमारी सामूहिक जिम्मेदारी है। जब देश पुकारे, तो हम शक्ति, उद्देश्य और एकता के साथ सामने आएँ।”
22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम की बैसरन घाटी में हुए उस आतंकी हमले ने पूरे देश को हिला दिया था। 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या के बाद उपजा आक्रोश अब आत्मविश्वास में बदल चुका है। सेना की कार्रवाई के बाद आमजन से लेकर फ़िल्मी सितारे तक, हर कोई भारत की निर्णायक रणनीति के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ा है।