मुंबई, 19 मार्च (आईएएनएस)। भारतीय मूल की अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर(Sunita Williams and Butch Wilmore) की धरती पर वापसी हो चुकी है। बुधवार की सुबह इस खबर को सुनकर फिल्म जगत के सितारे खासे उत्साहित (Film stars are very excited)नजर आए। मनोज मुंतशिर, करिश्मा कपूर, कृति खरबंदा समेत अन्य कलाकारों ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर अपनी खुशी जाहिर की।
इंस्टाग्राम पर सुनीता विलियम्स के स्वागत के वीडियो को शेयर करते हुए गीतकार और पटकथा लेखक मनोज मुंतशिर ने अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। उन्होंने शायराना अंदाज में लिखा, “ ‘ये जमीं याद आई तो हम, आसमां से भी लौट आए।’ स्वागत है सुनीता विलियम्स!”
अभिनेत्री कृति खरबंदा ने इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “नासा के अंतरिक्ष यात्री सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर अंतरिक्ष में नौ महीने बिताने के बाद धरती पर आ चुके हैं।”
करिश्मा कपूर ने भी सुनीता विलियम्स की कई तस्वीरों और वीडियोज को इंस्टाग्राम पर शेयर किया।
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने वीडियो के साथ लिखा, “अंतरिक्ष में नौ महीने तक टिके रहने के लिए धैर्य के साथ चुनौतियों से भरी परिस्थितियों और खोज करने की अदम्य इच्छाशक्ति की आवश्यकता होती है!”
अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने लिखा, “ऐसे क्षण ही मानवता को परिभाषित करते हैं! हम अपने रिसर्च और टेक्नोलॉजी को आगे बढ़ाने का प्रयास करते हैं, कठिन समय के दौरान हमारा धैर्य या साहस ही हमें परिभाषित करता है। आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स, आप जैसी महिलाएं मेरी आदर्श हैं।”
अभिनेता सोनू सूद ने लिखा, “वेलकम बैक, हम सबकी हीरो सुनीता विलियम्स।”
अभिनेत्री रकुल प्रीत सिंह ने लिखा, “सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर, आपका धरती पर स्वागत है! अंतरिक्ष में आपकी यात्रा, आपके ताकत और समर्पण का प्रमाण थी। आपने इतिहास रच दिया है। हमें आपकी हर उपलब्धि पर गर्व है। आप हम सभी को प्रेरित करते रहेंगे!”
इससे पहले सुनीता की वापसी पर अभिनेता आर. माधवन की प्रतिक्रिया सामने आई थी। उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उनका स्वागत किया और ‘सबकी प्रार्थनाएं स्वीकार’ होने की बात कही। माधवन ने सुनीता विलियम्स का एक वीडियो शेयर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर लिखा, “धरती पर आपका स्वागत है, डियर सुनीता विलियम्स। हमारी प्रार्थनाएं आज सफल हुईं। आपको सुरक्षित और मुस्कुराते देखकर बहुत अच्छा महसूस हो रहा है। करीब 260 से ज्यादा दिन तक स्पेस में रहने के बाद सुरक्षित लौटना यह भगवान की कृपा और करोड़ों लोगों की दुआओं का असर है। पूरी टीम और क्रू को बधाई।”
अभिनेता चिरंजीवी ने एक्स हैंडल पर अपनी खुशी जाहिर की और उनकी वापसी को ‘ब्लॉकबस्टर’ बताया। उन्होंने लिखा, “पृथ्वी पर आपका स्वागत है सुनीता विलियम्स और बुच विल्मोर। अंतरिक्ष में आठ दिन के लिए गए और 286 दिनों के बाद वापस लौटे, पृथ्वी के चारों ओर आश्चर्यजनक 4,577 चक्कर लगाने के बाद! ऐतिहासिक और वीरतापूर्ण घर वापसी।”
उन्होंने कहा, “आपकी कहानी बेमिसाल, बेहद रोमांचकारी, अविश्वसनीय रूप से अब तक का सबसे बड़ा रोमांच है। एक ट्रू ब्ल्यू ब्लॉकबस्टर! आपको खूब ताकत मिले!” इसके साथ ही उन्होंने सुनीता विलियम्स को धरती पर लाने वाले स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू9 का भी धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, “उन्हें वापस लाने के लिए स्पेस एक्स ड्रैगन और क्रू टीम को धन्यवाद और बधाई।”
बता दें, सुनीता विलियम्स के साथ बुच विल्मोर की भी वापसी हो चुकी है। दोनों को धरती पर लेकर आए ड्रैगन कैप्सूल ने भारतीय समय के अनुसार सुबह साढ़े तीन बजे के करीब फ्लोरिडा के समुद्री तट पर सफल लैंडिंग की।
यह भी पढ़ें: मौसमी बुखार और सर्दी को चुटकियों में ठीक करता है कलौंजी, इम्यून सिस्टम को रखता है मजबूत