मंत्री चौधरी ने कहा – हीनता बोध से ग्रस्त हुए भूपेश, पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत को नहीं पचा पा रहे।
रायपुर। तिरंगा यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के बयान (Statement of Chief Minister Vishnu Dev Sai)को पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अपने सोशल मीडिया में पोस्ट(post on social media) किया जिसे कैबिनेट मंत्री ओपी चौधरी ने आड़े हाथों लिया है।
मंत्री चौधरी ने सोशल मीडिया एक्स पर पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को हीनता बोध से ग्रस्त बताया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के विरुद्ध भारत की जीत को नहीं पचा पा रहे हैं।
मंत्री चौधरी जी ने आयोजन शब्द को लेकर कहा कि ‘नागरी प्रचारिणी सभा’ के शब्दकोष में ‘आयोजन’ का अर्थ है – ‘किसी कार्य या गतिविधि को सुनियोजित और व्यवस्थित ढंग से करने की प्रक्रिया।’ इसमें योजना बनाना, संसाधनों का प्रबंधन और कार्य को निर्धारित समय पर पूरा करना शामिल है।
कैबिनेट मंत्री चौधरी ने आगे लिखा कि क्या कांग्रेस नेता यह कहना चाहते हैं कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत चला अभियान सुनियोजित नहीं था या अव्यवस्थित था? या सेना ने योजना सही नहीं बनायी थी, कि संसाधनों का प्रबंधन सेना ने सही नहीं किया? कभी सर्जिकल स्ट्राइक का इसी तरह मजाक बनाते हुए भूपेशजी ने यह कहा था कि ‘वहां केवल कौए मरे हैं।’जनता ने उस भद्दे मजाक का माकूल जवाब भी दे दिया उन्हें।हमारे सैनिकों के शौर्य पर सवाल खड़ा करते रहने की परिपाटी बंद होना चाहिये। यह राजनीति का विषय नहीं है।
यह भी पढ़ें :बायो-सीएनजी संयंत्रों हेतु भूमि आबंटन के लिए राज्य शासन ने कलेक्टरों को लिखा पत्र