दिल्ली में प्रदूषण फिर ‘गंभीर’, घुंट रहा दम

बुधवार शाम छह बजे आनंद विहार में एक्‍यूआई 367 पर था जो 'बहुत खराब' की श्रेणी आता है, जबकि सीओ 108 पर 'मध्यम' श्रेणी में था।

  • Written By:
  • Publish Date - November 9, 2023 / 01:08 PM IST

नई दिल्ली, 9 नवंबर (आईएएनएस)। सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के आंकड़ों के मुताबिक, गुरुवार सुबह राष्‍ट्रीय राजधानी का समग्र वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्‍यूआई) 398 पर था, जो ‘बहुत खराब’ श्रेणी में है।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के अनुसार, आनंद विहार में बुधवार शाम एक्‍यूआई में मामूली सुधार के बाद, फिर से पीएम 2.5 और पीएम10 का स्‍तर 500 पर पहुंच कर गंभीर श्रेणी में प्रवेश कर गया। कार्बन मोनोऑक्‍साइड (सीओ) 125 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

बुधवार शाम छह बजे आनंद विहार में एक्‍यूआई 367 पर था जो ‘बहुत खराब’ की श्रेणी आता है, जबकि सीओ 108 पर ‘मध्यम’ श्रेणी में था।

शून्य और 50 के बीच एक्‍यूआई को ‘अच्छा’ माना जाता है। इसका 51 और 100 के बीच का स्‍तर ‘संतोषजनक’; 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’; 201 और 300 ‘खराब’; 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’; और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ की श्रेणी में आता है।

बवाना में पीएम2.5 और पीएम10 का स्‍तर 500 दर्ज किया गया, जबकि सीओ 106 (मध्यम) रहा।

दिल्ली (Delhi) टेक्निकल यूनिवर्सिटी (डीटीयू) स्टेशन पर गुरुवार सुबह पीएम10 ‘गंभीर’ श्रेणी में 497 पर पहुंच गया, जबकि पीएम2.5 ‘बहुत खराब’ श्रेणी में 371 पर था। यहां सुबह 9 बजे सीओ ‘मध्यम’ श्रेणी के तहत 106 दर्ज किया गया।

द्वारका सेक्टर-8 में पीएम10 का स्‍तर 443 और पीएम 2.5 का 492 (गंभीर) दर्ज किया गया, जबकि सीओ 104 पर मध्यम श्रेणी में था।

इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे के टर्मिनल-3 पर पीएम2.5 का स्‍तर 457 और पीएम10 का 402 रहने के साथ हवा की गुणवत्ता ‘गंभीर’ श्रेणी में थी, जबकि सीओ 100 ‘संतोषजनक’ श्रेणी में रहा।

आईटीओ पर पीएम2.5 का स्‍तर 500 पर दर्ज किया गया जबकि पीएम10 का स्‍तर 443 पर पहुंच गया।

लोधी रोड पर, पीएम 2.5 सांद्रता के साथ AQI ‘गंभीर’ श्रेणी में 408 पर था, जबकि पीएम10 का स्‍तर 358 पर, ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज किया गया। सीओ मध्यम श्रेणी में 120 पर था।

पंजाबी बाग में पीएम2.5 का स्‍तर 500 पर और पीएम10 का स्‍तर 463 पर पहुंच गया। दोनों ‘गंभीर श्रेणी’ में हैं।