मप्र में किसानों की हाय और हाय-हाय!, कांग्रेस-BJP आमने-सामने
By : hashtagu, Last Updated : April 25, 2023 | 10:07 pm
मुख्यमंत्री के इस बयान के बाद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा हमला बोला। उन्होंने कहा, “शिवराज जी, जनता तो आपको पहले से ही झूठ की मशीन कहती रही है, अब तो आपने प्रधानमंत्री को भी अपने झूठ में शामिल कर लिया है। आपने किसानों की कर्जमाफी बंद कर दी, आपने किसानों को एमएसपी पर मिलने वाला बोनस बंद कर दिया, आपने 34 लाख किसानों को डिफाल्टर बना दिया, आपने किसानों की बिजली महंगी कर दी, आपने किसानों को ओलावृष्टि का मुआवजा नहीं दिया। फिर भी कह रहे हैं कि किसानों की आय दोगुनी से ज्यादा हो गई, यह ताज्जुब की बात है! आखिर कितना झूठ बोलेंगे?”
कमलनाथ ने आगे कहा, “सच तो यह है कि किसानों की आमदनी पहले की तुलना में कम हो गई है। किसानों में हाहाकार मचा हुआ है, इसलिए मैं आपसे कह रहा हूं कि झूठ बोलना बंद कर दीजिए, किसानों की आय दोगुनी नहीं हुई है, बल्कि किसानों की हाय दोगुनी हो गई है। किसानों की हाय को लेकर कोई सत्ता में नहीं बना रह सकता, इसलिए किसान और मध्य प्रदेश की जनता अब आपको बाय-बाय कहने वाली है।”
कमलनाथ के बयान का जवाब देते हुए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने फिर दोहराया और कहा, “जाकी रही भावना जैसी प्रभु मूरत देखी तिन तैसी। वो तो हाय-हाय ही करेंगे। मैं अकेले रीवा का उदाहरण दे रहा हूं, गेहूं का उत्पादन साढ़े चार गुना हो गया है, जाकर देख लें। धान का उत्पादन साढ़े 5 गुना हो गया है। सरसों का उत्पादन 35 गुना हो गया है। मूंग का उत्पादन सात गुना हो गया है। अब कमलनाथ बेचारे किसान की बात क्या जानें, खेतों से उनका वास्ता क्या है।”