लाडली बहनों को आज 1500 रुपए 31वीं किस्त जारी CM मोहन भेजेंगे 1857 करोड़
By : ira saxena, Last Updated : December 9, 2025 | 12:53 pm
छतरपुर: लाड़ली बहना योजना (Ladli Behna Scheme) के लाभार्थियों के लिए आज का दिन खास है। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 1 करोड़ 26 लाख से अधिक बहनों के खातों में 31वीं किस्त के रूप में 1500 रुपए ट्रांसफर करेंगे। सीएम छतरपुर जिले के राजनगर स्थित सती की मढ़िया से एक क्लिक में 1857 करोड़ रुपए की राशि भेजेंगे।
सीएम मोहन दो दिवसीय छतरपुर प्रवास पर हैं और यहीं से वह प्रदेश भर की पात्र बहनों के खाते में दिसंबर माह की किस्त जारी करेंगे। इस बार छतरपुर जिले की 3 लाख 24 हजार 433 महिलाओं को 38 लाख रुपए की राशि मिलेगी। अक्टूबर से पहले योजना के तहत 1250 रुपए दिए जा रहे थे, लेकिन अब यह बढ़ाकर 1500 रुपए कर दिया गया है। यह लगातार दूसरी बार है जब बहनों को 1500 रुपए मिलेंगे।
लाड़ली बहना योजना 2023 में शुरू हुई थी और अब तक 30 किस्तें जारी की जा चुकी हैं। दिसंबर माह की यह 31वीं किस्त आज जारी की जाएगी। कार्यक्रम के दौरान सीएम मोहन यादव लाड़ली बहनों से संवाद भी करेंगे।
लाभार्थी महिलाएं अपना नाम और भुगतान की स्थिति ऑनलाइन देख सकती हैं। इसके लिए वे मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकती हैं। बहनों को cmladlibahna.mp.gov.in पोर्टल पर सूची और राशि की स्थिति दोनों की जानकारी मिल जाएगी।
लाड़ली बहना योजना के पात्र
मध्य प्रदेश की स्थायी निवासी महिला हो
विवाहित हो विधवा और तलाकशुदा भी पात्र
उम्र 21 से 60 वर्ष के बीच हो
राज्य सरकार का कहना है कि यह योजना महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने और उनके दैनिक खर्च में सहयोग देने के लिए शुरू की गई है।


