राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर : शिवराज

By : hashtagu, Last Updated : October 11, 2023 | 12:34 pm

भोपाल, 11 अक्टूबर (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला बोला है और कहा है कि वे झूठ की दुकान के मैनेजर हैं।

मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, “राहुल गांधी मध्यप्रदेश में वोट नहीं, झूठे वचन पत्र के लिए माफी मांगें। राहुल गांधी झूठ की दुकान के मैनेजर, कमलनाथ झूठ के सेल्समेन।”

उन्होंने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ और राजस्थान की कांग्रेस सरकार के काले कारनामे राहुल गांधी मध्यप्रदेश में गिना रहे हैं, वे बात मोहब्बत की करते हैं, लेकिन असलियत में वो झूठ की दुकान चला रहे हैं।”

चौहान ने कांग्रेस पर देश केा बांटने का आरोप लगाते हुए कहा, “कांग्रेस ने देश को बांटा है, राहुल गांधी मध्यप्रदेश को बांटने आए थे। राहुल गांधी बताएं कि कांग्रेस ने आदिवासी बहनों का हक क्यों छीना ? क्यों किसानों की कर्जमाफी न करके उन्हें डिफाल्टर बनाया? क्यों 4000 रुपए बेरोजगारी भत्ते का युवाओं से झूठा वादा किया?”

ज्ञात हो कि राहुल गांधी मंगलवार को शहडोल जिले के ब्यौहारी आए थे और उन्होंने राज्य में कांग्रेस की सरकार बनने पर जातीय जनगणना कराए जाने का भरोसा दिलाया है।