सबलगढ़, मुरैना (मध्य प्रदेश): मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव (Mohan Yadav) ने सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। मुख्यमंत्री ने यह निर्णय महिला के साथ अभद्र व्यवहार और नियमों के विरुद्ध पटवारियों के तबादले को लेकर मिली गंभीर शिकायतों के बाद लिया।
मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक एक्स (पूर्व ट्विटर) हैंडल से जानकारी साझा करते हुए लिखा, “सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं।”
सीएम ने आगे बताया कि इस मामले में चंबल संभाग के कमिश्नर को भी अनुशासनात्मक कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि “जनसेवा में आचरण की मर्यादा से कोई समझौता स्वीकार्य नहीं है।”
इस मामले ने प्रशासनिक हलकों में हलचल मचा दी है और इसे मुख्यमंत्री की “जीरो टॉलरेंस” नीति के तहत देखा जा रहा है। सूत्रों के अनुसार, एसडीएम पर लगे आरोपों की जांच के बाद आगे की कार्रवाई तय की जाएगी।
सबलगढ़ (मुरैना) के एसडीएम अरविन्द माहौर के विरुद्ध महिला से अभद्र व्यवहार एवं नियमविरुद्ध पटवारियों के तबादले करने की गंभीर शिकायतों के संज्ञान में आने के पश्चात् एसडीएम को तत्काल निलंबित करने के निर्देश दिये हैं। इस प्रकरण में कमिश्नर चंबल को अनुशासनात्मक कार्रवाई करने के…
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 19, 2025