भोपाल, मध्य प्रदेश : ओबीसी आरक्षण को लेकर लंबे समय से जारी बहस के बीच मुख्यमंत्री मोहन यादव ने एक बड़ा ऐलान कर दिया है। उन्होंने साफ किया कि उनकी सरकार मध्य प्रदेश में अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) को 27% आरक्षण देने के लिए प्रतिबद्ध है। इसके लिए एक विधेयक (बिल) विधानसभा में पेश किया जाएगा।
सीएम यादव ने कहा, “हम चाहते हैं कि आरक्षण के कारण जिन अभ्यर्थियों की नियुक्ति रुकी हुई है, उन्हें भी जल्द से जल्द जॉइनिंग दी जाए। इसके लिए सरकार सक्रिय रूप से कदम उठा रही है।”
सीएम ने विपक्षी कांग्रेस पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस ने बिना किसी ठोस सर्वे और तैयारी के केवल राजनीतिक लाभ के लिए OBC आरक्षण का मुद्दा उठाया, जिससे मामला अदालत में फंसा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने सिर्फ भ्रम फैलाया और ओबीसी समाज को धोखा दिया।”
सीएम ने यह भी जोड़ा कि कांग्रेस केवल श्रेय लेने की राजनीति करती है। “जातिगत जनगणना का श्रेय भी कांग्रेस लेना चाहती है, जबकि यह कदम प्रधानमंत्री मोदी ने उठाया है। कांग्रेस की सरकारें 70 साल तक रहीं लेकिन न ओबीसी से कोई मुख्यमंत्री बना, न उन्हें सम्मानजनक आरक्षण मिला।”
राहुल गांधी के प्रस्तावित दौरे पर सीएम यादव ने चुटकी लेते हुए कहा, “वो कई बार आ चुके हैं लेकिन करते क्या हैं? उनकी पार्टी झूठ का पहाड़ खड़ा करती है और जनता उन्हें लगातार नकार रही है।”
मोहन यादव ने इस बयान के साथ भाजपा का ओबीसी वर्ग के लिए रुख साफ करते हुए खुद को राजनीतिक मास्टरस्ट्रोक देने की स्थिति में ला खड़ा किया है।