भोपाल, 27 जुलाई (आईएएनएस)। मध्य प्रदेश सरकार की नीतियों को लेकर कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी (Congress state president Jitu Patwari) ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने शिक्षा, अपराध और घोटालों समेत कई मुद्दों को लेकर मोहन यादव सरकार पर जमकर हमला बोला।
उन्होंने दावा करते हुए कहा, “धान के खेत में सोयाबीन लगाया जा रहा है। कुछ अधिकारी बीज प्राधिकरण में पिछले 15 सालों से डटे हुए हैं और राज्य में कमीशन का एक खेल चल रहा है। इस खेल में मंत्री को 25 फीसदी कमीशन मिल रहा है। जिसमें बीज प्राधिकरण को 5 फीसदी कमीशन मिलता है। बीज कंपनियों ने किसानों से लगभग चार से पांच हजार करोड़ तक कमाए हैं।”
उन्होंने यह भी कहा, “कांग्रेस पार्टी इस भ्रष्टाचार को लेकर प्रदेश भर में प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित करेगी। किस तरह से बीज कंपनियों ने मंत्री से लेकर संतरी तक सबको कमीशन बांटा है, कांग्रेस इस मामले में किसानों का सत्यापन कराएगी। ताकि सच से पर्दा हट सके।”
उन्होंने कहा कि जब मामले की शिकायत ईओडब्लू से की गई थी तो इस पर कार्रवाई क्यों नहीं की गई।
उन्होंने प्रदेश में बढ़ती आपराधिक घटनाओं को लेकर भी एमपी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि उज्जैन में प्रतिदिन एक हत्या हो रही है। यहां भ्रष्टाचार भी चरम सीमा पर है।
यह भी पढ़ें : Press conference : भाजपा सरकार के 7 महीने में राज्य के हालात बदतर -भूपेश बघेल…..और कांग्रेसी ‘धुरंधर’ भी बरसे