नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर (Operation Sindoor) को लेकर विपक्ष की आलोचनाओं का जोरदार जवाब दिया। उन्होंने साफ कहा कि भारत अब आतंकियों पर हमला करने से पीछे नहीं हटेगा, और हमला हुआ तो जवाब ज़रूर मिलेगा।
यहां पीएम मोदी के भाषण की 10 बड़ी बातें:
ऑपरेशन सिंदूर भारत का विजयोत्सव है, जो सेना की ताकत और देश की इच्छाशक्ति दिखाता है।
उन्होंने कहा कि 22 अप्रैल के पहलगाम आतंकी हमले के बाद सेना को खुली छूट दी गई थी।
पीएम ने विपक्ष पर तंज कसते हुए कहा, “क्या ऑपरेशन सिंदूर के लिए सावन का सोमवार ढूंढते?”
तीन पाकिस्तानी आतंकी मारे गए, लेकिन विपक्ष ने ऑपरेशन की टाइमिंग पर सवाल उठाया।
POK वापस न लेने के सवाल पर पीएम ने कहा – “POK पर पाकिस्तान को कब्जा कांग्रेस की गलती थी।”
मोदी ने कहा कि पाकिस्तान को पता है कि अब भारत चुप नहीं बैठेगा, हम गोली का जवाब गोले से देंगे।
पीएम ने दावा किया कि दुनिया के किसी देश ने भारत को रोकने की कोशिश नहीं की। केवल 3 देशों ने पाकिस्तान का पक्ष लिया।
ट्रंप के संघर्षविराम के दावे पर उन्होंने कहा, “देश की सुरक्षा किसी के दबाव में नहीं होगी।”
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बोले – “पहलगाम हमले में भी सबूत मांगते हैं, पाकिस्तान को क्लीन चिट देते हैं।”
उन्होंने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने आतंकियों की नाभि पर प्रहार किया, और भारत की रक्षा क्षमता को पूरी दुनिया ने देखा।
प्रधानमंत्री मोदी ने अपने भाषण में साफ कर दिया कि भारत की सुरक्षा सर्वोपरि है। उन्होंने विपक्ष को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि देश की सेना और सरकार पूरी तरह तैयार हैं और आतंकवाद का हर हाल में जवाब दिया जाएगा।