भारत में कोविड के 1,590 नए मामले, छह की मौत

By : hashtagu, Last Updated : March 25, 2023 | 2:10 pm

नई दिल्ली, 25 मार्च (आईएएनएस)| केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार के आंकड़ों के अनुसार 24 घंटों में भारत में कोविड-19 (Covid 19) के 1,590 नए मामले सामने आए और छह मौतें हुईं। ताजा मौतों के साथ, वायरस के कारण देश में मरने वालों की संख्या 5,30,824 तक पहुंच गई। छह मौतों में से तीन महाराष्ट्र से और एक-एक कर्नाटक, राजस्थान और उत्तराखंड से बताई गई हैं। भारत का कुल सक्रिय केसलोड बढ़कर 8,601 हो गया है, जो कुल मामलों का 0.02 प्रतिशत है। पिछले 24 घंटों में 910 रोगियों के ठीक होने से ठीक होने वालों की संख्या 4,41,62,832 हो गई है।

इस बीच, दैनिक सकारात्मकता दर 1.33 प्रतिशत है, जबकि साप्ताहिक सकारात्मकता दर 1.23 प्रतिशत है।

साथ ही इसी अवधि में, देश भर में 1,19,560 परीक्षण किए गए, यह संख्या 92.08 करोड़ से अधिक हो गई।

मंत्रालय ने कहा कि अब तक कोविड के 220.65 करोड़ टीके लगाए जा चुके हैं। पिछले 24 घंटों में 9,497 टीके लगाए गए।