नई दिल्ली, 27 नवंबर (आईएएनएस)| इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर कस्टम अधिकारियों ने दो यात्रियों को सोने की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से एक किलो 849 ग्राम सोना जब्त किया गया है, जिसकी कीमत 94 लाख रुपये से अधिक बताई जा रही है। आरोपियों की पहचान अमित भंडारी और रोहित छुगनी के रूप में हुई है। आरोपी राजस्थान के रहने वाले हैं। सीमा शुल्क विभाग की संयुक्त आयुक्त निशा गुप्ता ने कहा कि अमित भंडारी और रोहित छुगनी को खुफिया जानकारी के आधार पर पकड़ा गया है।
अमित और रोहित 25 नवंबर को दुबई से आईजीआई एयरपोर्ट पहुंचे। ग्रीन चैनल पार करने के बाद दोनों यात्रियों को रोका गया। उनके सामान की जांच एक्स-रे के माध्यम से की गई तो उसमें संदिग्ध सामान देखा गया। इसके बाद सीमा शुल्क विभाग के अधिकारियों ने उनका सामान खोला तो उसमें 94,80,667 रुपये की कीमत के सोने के आभूषण मिले।
इस सोने को अधिकारियों ने कस्टम एक्ट की धारा 110 के तहत जब्त कर दोनों यात्रियों को गिरफ्तार कर लिया। इसके बाद आरोपियों को एक सक्षम प्राधिकारी के सामने पेश किया गया, जहां से उन्हें 14 दिनों की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया।