आईजीआई एयरपोर्ट के वॉशरूम में चीनी महिला ने की आत्महत्या की कोशिश

अपनी नौकरी छूटने और हाल ही में हुए ब्रेक-अप से निराश एक चीनी महिला ने दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे (Airport) के वॉशरूम में रेजर से आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की।

  • Written By:
  • Publish Date - January 9, 2023 / 02:23 PM IST

नई दिल्ली, 9 जनवरी (आईएएनएस)| अपनी नौकरी छूटने और हाल ही में हुए ब्रेक-अप से निराश एक चीनी महिला ने दिल्ली (Delhi) के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय (आईजीआई) हवाईअड्डे (Airport) के वॉशरूम में रेजर से आत्महत्या (Suicide) करने की कोशिश की। घटना शनिवार तड़के टर्मिनल 3 पर हुई।

अधिकारियों के मुताबिक, महिला शनिवार देर रात बहरीन (Bahrain) से टर्मिनल3 पर उतरी थी।

अधिकारियों ने कहा, वह कुआलालंपुर के लिए उड़ान भरने वाली थी, लेकिन सुबह करीब 4 बजे रुकने के दौरान, वह वॉशरूम गई और खुद को रेजर से गले और कलाई में काट लिया।

उसे नजदीकी अस्पताल ले जाया गया और उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है।

जांच से जुड़े पुलिस अधिकारी ने कहा, महिला ने बताया कि हाल ही में उसकी नौकरी छूट गई थी और यहां तक कि उसका अपने प्रेमी से संबंध भी टूट गया था।