तेलंगाना में सड़क दुर्घटना में 30 घायल

घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि टक्कर में घायल बस यात्रियों को सिरसिला के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

  • Written By:
  • Publish Date - January 31, 2023 / 03:13 PM IST

हैदराबाद, 31 जनवरी (आईएएनएस)| तेलंगाना (Telangana) में मंगलवार को एक बस की आरटीसी बस (RTC Bus) से टक्कर हो जाने से 20 स्कूली बच्चों समेत कम से कम 30 लोग घायल हो गए।

हादसा राजन्ना सिरसिला जिले के येल्लारेड्डीपेट में हुआ।

पुलिस (Police) ने कहा कि स्कूल बस (School Bus) में यात्रा कर रहे एक निजी स्कूल के 20 छात्र घायल हो गए। तेलंगाना (Telangana) राज्य सड़क परिवहन निगम (टीएसआरटीसी) (TSRTC) की बस के दस यात्रियों को भी चोटें आईं।

घायल बच्चों को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट कर दिया गया, जबकि टक्कर में घायल बस यात्रियों को सिरसिला के एक सरकारी अस्पताल में ले जाया गया।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कामारेड्डी से सिरसिला जा रही टीएसआरटीसी की बस ने स्कूल बस को पीछे से टक्कर मार दी।

घायल बच्चों के माता-पिता समेत शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी अस्पताल पहुंचे और राहत अभियान की निगरानी कर रहे हैं।

राज्य मंत्री के.टी. रामाराव ने जिला कलेक्टर से फोन पर बात की और उन्हें घायल बच्चों का हर संभव इलाज सुनिश्चित करने का निर्देश दिया।