तेलंगाना में दर्दनाक सड़क हादसा: बजरी से भरे ट्रक से बस टकराई, 20 की मौत, कई घायल

यह बस तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) की थी, जिसमें लगभग 70 यात्री सवार थे। बस विकाराबाद ज़िले के तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे बजरी लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई।

  • Written By:
  • Publish Date - November 3, 2025 / 12:42 PM IST

रंगा रेड्डी ज़िला, तेलंगाना (60 किमी दूर, हैदराबाद):  तेलंगाना के रंगा रेड्डी ज़िले (Ranga Reddy district) में आज सुबह एक भीषण सड़क हादसे ने पूरे राज्य को झकझोर दिया। हैदराबाद-बिजापुर हाईवे पर बजरी से भरे एक ट्रक और यात्री बस की टक्कर में 20 लोगों की मौत हो गई और कई यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसा इतना भीषण था कि ट्रक में भरी बजरी बस के अंदर जा गिरी, जिससे कई यात्री उसमें दब गए।

यह बस तेलंगाना स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन (TSRTC) की थी, जिसमें लगभग 70 यात्री सवार थे। बस विकाराबाद ज़िले के तंदूर से हैदराबाद की ओर जा रही थी, तभी सामने से आ रहे बजरी लदे ट्रक से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में मारे गए लोगों में एक 10 महीने का बच्चा, 10 महिलाएं और दोनों वाहनों के चालक शामिल हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसे के बाद सड़क पर दिल दहला देने वाले दृश्य दिखाई दिए। बस के अंदर लोग बजरी में दबे हुए चीख रहे थे और मदद की गुहार लगा रहे थे। राहतकर्मियों को घायल यात्रियों को निकालने के लिए बस को काटना पड़ा। हादसे में ड्राइवर की सीट के पीछे की छह पंक्तियां पूरी तरह तबाह हो गईं, जहां बैठे अधिकांश यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।

घायल यात्रियों को तुरंत सरकारी अस्पतालों में भर्ती कराया गया, जहां कुछ की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर राहत कार्य शुरू किया और शवों को बस से निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

तेलंगाना के मुख्यमंत्री ए. रेवंत रेड्डी ने इस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया और अधिकारियों को तुरंत घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए। उन्होंने घायलों के इलाज और राहत कार्यों में तेजी लाने को कहा है।

राज्य के परिवहन मंत्री पोनम प्रभाकर ने सड़क परिवहन निगम के प्रबंध निदेशक वाई. नागिरेड्डी से बात की और हादसे के कारणों की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने रंगा रेड्डी ज़िले के कलेक्टर को सभी घायलों के बेहतर इलाज की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा।

विपक्षी दल बीआरएस के कार्यकारी अध्यक्ष के.टी. रामा राव (KTR) ने भी इस दुर्घटना पर शोक जताया। उन्होंने कहा, “यह बेहद भयावह हादसा है। सरकार को तुरंत कार्रवाई करनी चाहिए और मृतकों के परिवारों व घायलों को हरसंभव सहायता प्रदान करनी चाहिए। साथ ही हादसे के कारणों की निष्पक्ष जांच भी होनी चाहिए।”